खल्लारी विधानसभा के ग्राम जामली में भेखलाल साहू जनपद उपाध्यक्ष ने मोर मयारू बलमा लता स्टार नाईट आर्केस्ट्रा का किया शुभारम्भ..

खल्लारी विधानसभा के ग्राम जामली में भेखलाल साहू जनपद उपाध्यक्ष ने मोर मयारू बलमा लता स्टार नाईट आर्केस्ट्रा का किया शुभारम्भ..

September 15, 2022 0 By Central News Service

खल्लारी 15 सितंबर 2022/ विधानसभा के ग्राम जामली में भेखलाल साहू जनपद उपाध्यक्ष ने मोर मयारू बलमा लता स्टार नाईट आर्केस्ट्रा का किया शुभारम्भ। गणेश उत्सव के अवसर में जामली के ग्रामीणों के द्वारा भगवान गणेश जी की मूर्ति का विराजमान कराए थे । ग्रामीणों ने आम जनता के मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम रखे थे ।गणेश जी के पूजन अर्चन पश्चात अतिथि के स्वागत किया गया।

अतिथि उद्बोधन में भेखलाल साहू ने कहा कि जब भी शुभ कार्य करना होता है सबसे पहले गणेश जी की पूजा पहले की जाती है ,गणेश जी विघ्नहर्ता है गणेश जी के नाम लेने मात्र से ही सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं । जिस जगह पर आर्केस्ट्रा हो का कार्यक्रम चल रहा था वहाँ गली में बरसात के कारण कीचड़ था ऐसी समस्या को देखकर ग्रामीणों के विशेष मांग पर 2 लाख रुपये की सी सी रोड़ की घोषणा किया ।

इस कार्यक्रम में अध्यक्षता बलराम चंद्राकर जनपद सदस्य प्रतिनिधि , विशेष अतिथि सरपंच जागेश्वर दीवान ,ग्रामीण अध्यक्ष पुरषोत्तम ठाकुर ,तेजराम चंद्राकर ,नारद सिन्हा ,केवा साहू ,दुर्गेश ,सुन्दर, शिव, यादराम ,राजेश ,कोमल दीवान ,रेवा ,गिरवर ,सालिक ,राहुल सोहन ,तुका, देव, पूरन , एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।