महासमुंद शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्मजीव दिवस मनाया गया
September 17, 2021महासमुंद 17 सितंबर 2021/ आज शुक्रवार को सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद में अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्मजीव दिवस के रूप में मनाया गया, जो सूक्ष्मजीवों की विविधता एवं महत्व को लोगों तक पहुंचाने का अवसर देता है।इस अवसर पर डॉ. स्वेतलाना नागल एचओडी सहायक प्रोफेसर माइक्रोबायोलॉजी ने छात्राओं को बताया कि यह पहली बार फेडरेशन ऑफ यूरोपियन माइक्रोबायोलॉजिकल सोसाइटी FEMS द्वारा माइक्रोबायोलॉजी के पितामह एंटोन वान लीउवेनहोक को उनके महान खोज और माइक्रोस्कोप के लिए अर्पित करने के लिए मनाया गया था। FEMS लगभग 30,000 पेशेवरों के एक सक्रिय और विवध सूक्ष्मजीव वैज्ञानिकों का समूह है जो स्वास्थ्य, ऊर्जा, भोजन, सामग्री और पर्यावरण के क्षेत्रों में समाज के लाभ के लिए सूक्ष्म जीव विज्ञान को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 1974 में स्थापित, आज वे 41 देशों के 56 सदस्यीय समाजों का एक बढ़ता हुआ गठबंधन है।
जैसा कि महामारी अभी भी चल रही है, कॉलेज ने आईएमडी 2021 को ऑनलाइन सेटिंग में रखने का फैसला किया, जिसमें रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में एमएससी की साक्षी अग्रवाल ने पहला और लेखनी चंद्राकर ने दूसरा स्थान हासिल किया। रंगोली प्रतियोगिता में योगेश्वरी एमएससी प्रथम सेमेस्टर ने प्रथम, पल्लवी साहू बीएससी द्वितीय ने द्वितीय व रीना बीएससी प्रथम तथा भावना पटेल एमएससी प्रथम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कावेरी साहू बीएससी द्वितीय वर्ष को प्रोत्साहन पुरस्कार की घोषणा की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश कुमार देवांगन ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना की।
👏🏻
Thank
Well Come
Thanks