रायपुर राज देवांगन समाज का मां परमेश्वरी महोत्सव युवक यूवती परिचय सम्मेलन सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ। देवांगन  युवाओं को मिलेगा नीट, आई आई टी और जेईई जैसी प्रवेश परीक्षाओं की निःशुल्क क्लास

रायपुर राज देवांगन समाज का मां परमेश्वरी महोत्सव युवक यूवती परिचय सम्मेलन सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ। देवांगन युवाओं को मिलेगा नीट, आई आई टी और जेईई जैसी प्रवेश परीक्षाओं की निःशुल्क क्लास

February 25, 2024 0 By Central News Service

रायपुर राज देवांगन समाज का मां परमेश्वरी महोत्सव युवक यूवती परिचय सम्मेलन सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ सुबह 11:00 बजे से माता परमेश्वरी का पूजा याचना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया बच्चों का रंगरण कार्यक्रम हुआ समाज के अतिथियों का सम्मान हुआ
समाज में अतिथि के रूप में उपस्थित हुए संरक्षक चंदू देवांगन संतराम देवांगन ललित देवांगन रुपेश देवांगन सोहन देवांगन अशोक देवांगन पूनम देवांगन सोनू देवांगन प्रियंका देवांगन रेनू देवांगन राज देवांगन चंद्रिका देवांगन आदि समाज के वरिष्ठ लोक उपस्थित रहे

अब देवांगन समाज के युवाओं को मिलेगा नीट, आई आई टी और जेईई जैसी प्रवेश परीक्षाओं की निःशुल्क क्लासदेवांगन समाज के प्रदेश प्रभारी व युवा शक्ति के प्रमुख श्री चंद्रजीत देवांगन व रायपुर के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान के प्रमुख श्री आर. देवांगन के बीच हुए चर्चा में श्री चंद्रजीत देवांगन ने समाज के युवाओं के परिश्रम और प्रतिभा की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि देवांगन समाज के युवा बहुत ही प्रतिभाशाली हैं और उनके प्रतिभा का लाभ समाज को मिले इसके लिए आवश्यक है कि देश के प्रतिष्ठित मेडिकल आईआईटी और एम्स जैसे संस्थानों में ज्यादा से ज्यादा समाज के युवा प्रवेश लेकर राष्ट्र सेवा करें आगे उन्होंने कहा कि यदि उन्हें उचित मार्गदर्शन प्राप्त हो तो वे अवश्य ही समाज को गौरवांवित करेंगे तथा अपने और अपने माता-पिता तथा समाज का नाम रोशन करेंगे, समाज के युवाओं व सामाजिक बंधु से अपील करते हुए अधिक से अधिक संख्या में अवसर का लाभ उठाते हुए कोचिंग संस्था में प्रवेश कर उचित मार्गदर्शन प्राप्त करें। उनके प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से श्री आर. देवांगन जी ने उन्हें अपने संस्थान में निःशुल्क प्रवेश देने की बात पर सहमत हुए साथ ही प्रवेश संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए कोचिंग संस्थान से 9977 045 133 पर संपर्क कर सकते हैं।

समाज के युवा देश के निर्माता है – चन्द्रजीत देवांगन समाज को आगे बढ़ाने के लिए हम सदैव तत्पर है और इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए युवाओं को प्रतिष्ठित संस्थानों में सिलेक्शन दिलाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से सभी युवा साथियों के साथ प्रयासरत है साथ ही हम बेरोजगार भाइयों के लिए भी योजना बना रहे हैं।