57वां चेट्रीचंड्र महोत्सव: 70पंचायतों की महाबैठक  लगातार 9वें वर्ष बढ़ते कदम ने लिया सफाई का जिम्मा

57वां चेट्रीचंड्र महोत्सव: 70पंचायतों की महाबैठक लगातार 9वें वर्ष बढ़ते कदम ने लिया सफाई का जिम्मा

February 25, 2024 0 By Central News Service

रायपुर।।चेट्रीचंड्र महोत्सव समिति के प्रवक्ता दिनेश अठवानी ने “चेट्रीचंड्र महोत्सव2024” की सम्पूर्ण व्यवस्था पर विस्तृत रिपोर्ट जारी कर बताया:चैत्र मास के प्रथम दिवस 10अप्रेल2024 को चेट्रीचंड्र महोत्सव एवं सिंधीयत दिवस (10/04/1967 को आठवीं अनुसूचि के अंतर्गत सिंधी भाषा को संवैधानिक मान्यता मिली थी) के शुभ एवं पावन अवसर पर सम्पन्न होने वाले ,सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस अवसर पर,चेट्रीचंड्र महोत्सव को मनाने के लिए, सम्पूर्ण रायपुर की सभी 70पंचायतों के मुखी व प्रतिनिधिगण की उपस्थिति में पूज्य संत कंवरराम, सिंधी धर्मशाला लाखेनगर चौक में आज 25फरवरी 2024,प्रातः 11- मध्याह्न 2बजे तक सभी पंचायतों द्वारा की गई महामंथन बैठक में तय हुआ, इस वर्ष भी चेट्रीचंड्र महोत्सव समिति सिंधी समाज,लाखेनगर सम्भाग,रायपुर की अगुवाई में रायपुर की सभी पंचायतें मिल जुलकर इस खुशी के त्यौहार को पाक्षिक समय में मनाएगी।।यह तय हुआ कि प्रति पंचायत 1झांकी की व्यवस्था की जाएगी।। 9वर्षों से सफाई व्यवस्था का जिम्मा इस वर्ष भी बढ़ते कदम ने लिया।।संस्था के सभी कार्यकर्ता नगर भ्रमण के दौरान ट्रेक्टर द्वारा सफाई करते चलेंगे।।चेट्रीचंड्र महोत्सव समिति द्वारा तय हुआ कि सर्वप्रथम प्रातः 10बजे तक सभी झांकियां लाखेनगर फुटबाल ग्राऊंड में एकत्रित होंगी।। प्रशासनिक अनुमति के बाद संध्या 4बजे फुटबाल ग्राऊंड से,लाखेनगर चौक,पुरानी बस्ती,तात्यापारा,बढ़ई पारा,रामसागर पारा,तेलघानी नाका चौक,स्टेशन रोड,नहरपारा चौक तक आने के बाद रात्रि 9बजे शारदा चौक व जयस्तम्भ चौक पर मुख्यमंत्री- मंत्रीमंडल द्वारा शोभायात्रा के भव्य स्वागत उपरांत रात्रि 10बडे शोभायात्रा को सम्पन्न किया जाएगा।।””प्रशासनिक आदेशानुसार रात्रि 10 बजे साउंड बंद कर दिया जाएगा””।।इस बैठक में अन्य कार्यक्रमों की भी रूपरेखा तय की गई।।आज की बैठक में मुखी मनूमल,डा भीमनदास बजाज,पूर्व उत्तर विधायक श्रीचंद सुंदरानी,छग चेम्बर आफ कामर्स अध्यक्ष अमर पारवानी,वरिष्ठ अमर गिदवानी,पार्षद अजीत आनंद कुकरेजा, “”शोभायात्रा संचालक समिति: दीपक कृपलानी,महेश पृथवानी,दिनेश अठवानी,बलराम मंधानी,मनीष वाधवानी,शंकर बजाज,दीपक डोडवानी,जय केसवानी”” एवं लखमीचंद- लालचंद गुलवानी,राजू तारवानी,इंदर डोडवानी,अमित जीवन,सीए अमित चिमनानी,दिनेश खत्री,अशोक माखीजा,मुरलीधर शादीजा, भीमनदास तारवानी,संजय पोपटानी, पवन प्रितवानी, “”मुखीगण :श्याम रूपरेला,सतराम बजाज,मोटूमल अडवानी,बालचंद असरानी,प्रह्लाद शादीजा, मुरली केवलानी,अच्चूमल गावरी,मूलचंद कुकरेजा,मोहन तेजवानी””, बालकृष्ण प्रितवानी, जोधाराम तारवानी,भाई अमरलाल, भाई गोविंदसिंग, वासु पहलाजानी, ओमप्रकाश तीर्थानी, ओमप्रकाश सोनवानी,करतार पुरसवानी, प्रेमप्रकाश मध्यानी,किशोर आहूजा,मनोज डेंगवानी, अनिल केवलानी,अशोक कुकरेजा, दीपक केवलानी,विकास रूपरेला,लक्ष्मण जगवानी,गिरीश लहेजा,बल्लू नहर पारा, प्रताप पिंजानी, बबला होतवानी,रतन माखीजा,प्रेम बिरनानी,हेमराज कृपलानी,पवन वाधवा,राजेश खत्री, अजय वालेचा, अशोक मलानी, अर्जुनदास वासवानी, राजू झामनानी, एवं सैकड़ों प्रतिनिधियों आदि की उपस्थिति में महाबैठक सम्पन्न हुई।। भगवान झूलेलाल के अवतरण अवसर पर सभी मुखीगण ने समाज से आग्रह किया है, शोभायात्रा व सिंधीयत दिवस के दिन 10अप्रेल को व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर शोभायात्रा का सम्मान बढ़ाने जुलूस में शामिल होकर सिंधी समाज व शोभायात्रा का मान सम्मान बढ़ाएंगे।।