
हमारी मांग हुआ पूरा किसानों को हुआ जीत- अशंवत तुषार साहू… मुख्यमंत्री को किसानों कि धान बिक्री पर लिखें थे पत्र..
January 15, 2022
महासमुंद 15 जनवरी 2022 /छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी किसानों का आज एक बहुत बड़े जीत हुआ है।
किसान नेता अशवंत तुषार साहू के द्वारा 12 तारीख को कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया था। जिसमें दो बार बेमौसम बारिश के चलते असमय बारिश के कारण टोकन कटे हुए किसानों के का तिथि बढ़ा दी गई थी वह समितियों में किसानों के टोकन कटवाने के लिए लंबी लाइन लगी हुई थी। किसानों की समस्या को देखते किसान नेता तुषार साहू 20 दिवस की तिथि बढ़ा ने का मांगा किया था ।

आज प्रदेश सरकार ने आनन-फानन में किसान नेता अशवंत तुषार साहू के पत्र मिलने के बाद एक्शन मुड़ में आकर भूपेश बघेल ने अपने टि्वटर हैंडल पर शुक्रवार को शाम 4:00 बजे ऐलान करते हैं। कि सभी पंजीकृत किसानों की धान लिया जाएगा। वह समय पड़ने पर व तिथि बढ़ाया जाने का ऐलान के बाद किसानो साथीयो ने किसान नेता अशवंत तुषार साहू का व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद आभार ज्ञापित किया है।

