
महासमुंद शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में युवा दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन
January 15, 2022
महासमुंद 15 जनवरी 2022/ शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद की युथ रेड क्रॉस इकाई और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में युवा दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश कुमार देवांगन ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर युवाओं को अपने शहर और गांव में स्वयं सेवा एवं जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से देश सेवा एवं मानवता के विकास के लिए आगे बढ़ने को प्रेरित किया। यूथ रेड क्रॉस इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ स्वेतलाना नागल ने कहा की युवा पीढ़ी जोश एवं सामर्थ्य से भरपूर होती है परन्तु वे सतर्क एवं जिम्मेदार बने , ड्रग्स एवं साइबर अपराध जैसे अपराधीक क्षेत्रों में ना भटके।
राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरस्वती वर्मा ने युवा छात्राओं को अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी स्वयं में किसी भी कार्य करने के लिए विश्वास जागृत करें, क्योंकि आज का युवा वर्तमान की आवश्यकता के अनुसार अपने आप में नया सृजन कर सकता है।

इस अवसर पर महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
साथ ही महाविद्यालय से युवा स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय से ग्राम मचेवा के प्राथमिक शाला तक कोरोना वायरस, रक्तदान का महत्व और स्वामी विवेकानंद जी के प्रेरित नारे लगाते हुए रैली निकाली गई। प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों को मास्क, साबुन और बिस्किट वितरण किया गया। साथ ही बच्चों को महाविद्यालय के युवा छात्राओं द्वारा कविता और खेल खिलाए गए जिसमें उन्हें स्वास्थ्य संबंधी ,स्वच्छता, पोषण और कोरोना के प्रति सावधानी की जानकारी बताई गई। इस कार्यं में प्राथमिक शाला की शिक्षिका श्रीमती रजनी थवाईत ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के युवा स्वयंसेवक यूथ रेड क्रॉस इकाई की केंपस एम्बेसडर कुमारी झरना साहू,रेड रिबन कुमारी मुस्कान साहू राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ दल नायक कुमारी पूजा राजपूत एवं अन्य ज्योति, टिकेश्वरी, खिलौना, मनीषा ,सना बानो, जानू परवीन, राही साहू, रीना साहू, दिव्य साहू ,बिंदु साहू ,सुल्ताना, हेमलता साहू उपस्थित रहे।

