सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न, सांसद  ने बैठक में सड़क सुरक्षा मुद्दों पर कलेक्टर सहित अधिकारियों के साथ चर्चा की..

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न, सांसद ने बैठक में सड़क सुरक्षा मुद्दों पर कलेक्टर सहित अधिकारियों के साथ चर्चा की..

December 5, 2021 0 By Central News Service

महासमुंद 05 दिसम्बर 2021/  महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू की अध्यक्षता में आज शनिवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें महासमुंद जिले केे लिए सड़क सुरक्षा के लिए अनेक महत्वपूर्ण सड़क सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा और विचार विमर्श किया गया। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, सहायक सड़कों पर रंबल स्ट्रिप बनाने, घुमन्तु मवेशियों को सड़क से हटाने, ड्राइव चलाने तथा स्ट्रीट लाइट की समस्या वाली सड़कों पर विशेष रूप से कार्य करने पर जोर दिया गया। बैठक में कहा गया कि सड़क दुर्घटनाओं की वजह से अनमोल जाने जाती हैं, लेकिन इंजीनियरिंग साईड से थोड़े से तकनीकी परिवर्तन कर बहुत सी दुर्घटनाएं रोकी जा सकती हैं। इस संबंध में कार्य किया जाए।

बैठक में विधायक एवं संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव एवं विधायक प्रतिनिधि, जिला परिवहन अधिकारी, सिविल सर्जन, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, नेशनल हाईवे के प्रभारी अधिकारी, नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे। जिले के अन्य शासकीय, अशासकीय सदस्य एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।


कलेक्टर डोमन सिंह ने अभिभावकों एवं आमजनों से आग्रह किया है कि वे अपने नाबालिग बच्चों को बाईक चलाने न दें। कलेक्टर ने बताया कि जिले में सरकारी अधिकारी अपने-अपने सुविधानुसार, तरीकें से हेलमेट पहन कर दुपहिया वाहन चालने वालों को सम्मानित कर रहे है। सम्मान के तौर ओर फूल, बुके, श्रीफल, टॉफी, पेन आदि भी दे रहे है और उन्हें और लोगों को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने के लिए प्रेरित करने भी बोल रहे है। कलेक्टर ने कहा कि अब जिले में स्कूल-कॉलेजों, शासकीय व निजी व आईटीआई भी खुल गए है। दुपहिया वाहनों से आने वाले छात्र हेलमेट पहनकर आए यह सुनिश्चित भी कराया जा रहा है। यह निर्णय सड़क दुर्घटनाओं में दो पहिया वाहन चालकों की मौत की घटनाओं को देखते हुए लिया गया है।
उन्होंने जिले के सभी अनुविभागीय दंडाधिकारियों को कहा कि कार्यालय के सामने ही सूचना चस्पा किया जाए कि कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी व आमजन, जो दो पहिया वाहन में आते है सभी हेलमेट पहन कर कार्यालय आए। हेलमेट पहन कर नहीं आने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाए। यदि इस प्रकार यातायात नियमों का पालन होता है तो सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा। मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक ने जिले में सड़क सुरक्षा संबंधी कारवाई का कम्प्यूटर के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया।


सांसद साहू ने कहा कि जिले में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा दें। इसके साथ सड़क सुरक्षा क्रियाकलापों की निगरानी भी करें। सड़क दुर्घटना के कारणों को पहचान कर उन पर अंकुश लगाने का भरपूर सफल प्रयास होना चाहिए। श्री साहू ने कहा कि सड़क दुर्घटना वाले ब्लैक स्पॉटांे की पहचान तथा सुधार से संबंधित कार्य करने पर ज्यादा बल दिया जाए। प्रदेश के अन्य जिलों की तरह महासमुंद जिले में भी हेलमेट पहनना अनिवार्य किया जाए। अंत में डीपीओ साक्षरता रेखराज शर्मा ने आभार व्यक्त किया।