जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद की बैठक सम्पन्न सांसद ने स्वास्थ्य, सुपोषण एवं शिक्षा के क्षेत्र में सुविधाएं उपलब्ध कराने पर दिया जोर..

जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद की बैठक सम्पन्न सांसद ने स्वास्थ्य, सुपोषण एवं शिक्षा के क्षेत्र में सुविधाएं उपलब्ध कराने पर दिया जोर..

December 5, 2021 0 By Central News Service

महासमुंद 05 दिसम्बर 2021/ लोकसभा क्षेत्र महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू के मार्गदर्शन एवं कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला खनिज संस्थान न्यास कलेक्टर डोमन सिंह की अध्यक्षता में खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक शनिवार 04 दिसम्बर को जिला पंचायत के सभाकक्ष में हुई। सदस्य सचिव जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक ने जिले के विकास के लिए विभागवार तैयार की गई कार्ययोजना एवं नियमों में नवीन संशोधन के बारे में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए परिषद के सदस्यों को जानकारी दी। बाद में विभागवार डी.एम.एफ. अंतर्गत वार्षिक कार्य योजना के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।

बैठक में वर्ष 2015-16 से लेकर 2020-21 तक की जिला खनिज न्यास संस्थान की ऑडिट रिपोर्ट एवं 2021-22 के वार्षिक कार्य योजनाओं का भी अनुमोदन हुआ। बैठक में न्यास के सदस्य विधायक एवं संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल एवं विधायक प्रतिनिधि, कलेक्टर द्वारा नामांकित सदस्य सहित शासी परिषद के अन्य सदस्य उपस्थित थे।


शासी परिषद की बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्वीकृत 79 कार्यों पर कार्योत्तर स्वीकृति और वार्षिक कार्य योजना की जानकारी प्रस्तुत की गई। जहां स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा के क्षेत्र पर विशेष फोकस रखा गया। ने विस्तार पूर्वक वार्षिक कार्ययोजना की जानकारी दी और सदस्यों से 60 कार्यों पर अनुमोदन लिया गया। वार्षिक कार्ययोजना में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अधोसंरचना सामग्री व मानव संसाधन बढ़ाने, जिले के कन्या छात्रावासों, छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सी0सी0टी0व्ही कैमरा स्थापना, कौशल विकास एवं रोजगार के क्षेत्र में उपकरण क्रय के लिए, कृषि से संबंधित गौठानों में चाफ कटर, वेटरनरी ट्रेविस, तार फेसिंग कार्य, मछली पालन कार्य, घुंचापाली एवं मुंगई उपवन कार्य, समस्त विकासखण्ड में बायोगैस संयंत्र स्थापना, बुनियादी रेशम उद्योग मशीन आदि कार्याे पर अनुमोदन लिया गया।


इसी तरह भौतिक अधोसंरचना हेतु चबुतरा निर्माण, सभी विकासखंडों में मिनी राईस मिल निर्माण, बाजार शेड निर्माण, बिहान अंतर्गत सी मार्ट स्थापना के लिए, टंकी मरम्मत कार्य एवं मुक्तिधाम आदि कार्यों पर अनुमोदन लिया गया। सीईओ ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्वीकृत कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि 79 स्वीकृत कार्यों में से 32 कार्य पूर्ण कर लिए गए है एवं 47 कार्य अभी प्रगतिरत है।