महासमुंद -ब्लूब्रिगेड अभिनव कार्य योजना के लिये स्वयंसेवकों ने ग्राम बेमचा में चलाया जन जागरूकता अभियान..
December 5, 2021महासमुंद 05 दिसंबर 2021/ यूनिसेफ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में महासमुंद जिले में पिछले दो वर्षो से ब्लू ब्रिगेड का गठन किया गया है ब्लू ब्रिगेड कार्य अभिनय योजना के तहत बच्चों के लिए स्वयंसेवा कार्य स्वयंसेवकों द्वारा रासेयो जिला संगठक एवं ब्लू ब्रिगेड विश्वविद्यालय नोडल अधिकारी डा. मालती तिवारी के निर्देशन,कार्यक्रम अधिकारी रासेयो व जिला नोडल अधिकारी ब्लू ब्रिगेड महासमुंद अजय कुमार राजा व शितोष झुल्फे मार्गदशन में ब्लू ब्रिगेड कार्य अभिनय योजना का द्वितीय वर्ष का सेवा कार्य प्रारंभ हो चुका है इस सेवा कार्य केअंतर्गत ग्राम पंचायत बेमचा में कल्पना चावला समूह के जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इस जनजागरूकता के तहत नारा लेखन,नुक्कड़ नाटक,रैली,एवं सर्वे कार्य किया जा रहा है बच्चो को खेल के माध्यम से एकत्रित कर गुड टच बैठ टच की जानकारी दी गई। सही पोषण देश रोशन के तहत कुपोषण पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत प्रस्तुत किए। नारा लेखन के द्वारा पढ़ाई तुहार का संदेश दिया गया।डोर टू डोर 60 घरों का सर्वे किया जिसमे कोविड टीकाकरण लगवाने के लिए प्रेरित किया गया आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 03 में कार्यकर्ता अनीता चंद्राकर से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां 71 बच्चे पंजीकृत है जिसमें कुपोषित बच्चे 2, गर्भवती महिला 12 है।
इस अभिनव में दलनायक कुलेश्वर साहू ,दलनायिका वंदना सेन, हेमराज हिरवानी, तुषार चंद्राकर, कुणाल यादव, किरण, सना नौशाबा आदि शामिल है।