छत्तीसगढ़ में क्या फिर बंद होंगे स्कूल…. स्कूल शिक्षा मंत्री का बयान आया सामने…जानिए क्या कहा

छत्तीसगढ़ में क्या फिर बंद होंगे स्कूल…. स्कूल शिक्षा मंत्री का बयान आया सामने…जानिए क्या कहा

December 4, 2021 0 By Central News Service

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण फिर बढ़ रहा है. प्रदेश के कई जिलों में स्कूली छात्र संक्रमित मिले हैं. जिसकी बाद स्कूल बंद करने की मांग सरकार से की जा रही है. जिससे बच्चे सुरक्षित तरीके से घर बैठकर ऑनलाइन क्लास के जरिए अपनी पढ़ाई कर सकें. जिस समय स्कूल बंद करने की मांग हो रही है. इसी दौरान शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने स्कूलों को बंद करने की बात का सिरे से नाकार दिया है. उन्होंने बयान देते हुए कहा कि स्कूल बंद नहीं होंगे. बच्चों की शिक्षा भी जरुरी है, और सुरक्षा भी.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के मद्देनजर स्कूल बंद करने की मांग की जा रही है. जिस पर स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल बंद होने से छात्रों को काफी नुकसान हुआ. है. दो साल बाद 100 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल खुला है. फिर से स्कूल को बंद किया तो छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होगी.

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति काफी कंट्रोल में हैं. छात्रों के लिए पढ़ाई भी जरूरी है. स्कूलों में सुरक्षा के लिए प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन किया जाएगा.