महासमुंद -ग्राम पंचायत झालखम्हरिया में मनाया गया मितानिन सम्मान दिवस..
November 28, 2021महासमुंद 28 नवंबर 2021/ आज जिले के ग्राम पंचायत झालखम्हरिया में मितानिन सम्मान दिवस मनाया गया , स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत मितानिनों को झालखम्हरिया के सक्रिय सरपंच यशवंत साहू एवं पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मितानिन सम्मान दिवस मनाया जो कि मितानिन दीदी के द्वारा कोरोना काल के समय इनके द्वारा जनता के बीच में जाकर टीकाकरण अभियान में शामिल होकर सभी जनता को स्वस्थ परीक्षण करवाने , मास्क एवं सैनिटाइजर का नियमित उपयोग करने के लिए एक अभियान चलाया गया और देश की विपत्ति में मितानिन , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका पंच सरपंचों के द्वारा मास्क सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए जनता को प्रेरित कर सभी का सहयोग रहा जिसे देख ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों एवं सरपंच यशवंत साहू ने सभी को सम्मान में साड़ी भेंट कर मितानिन , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को बड़े ही उत्साह के साथ सभी का स्वागत किया गया, एवं सभी को एकसाथ मिल जुलकर काम करने व समय समय पर सहयोग की भावना हम सभी के ऊपर बनी रहे। ऐसा सभी को संबोधित किया गया।
इस मितानिन सम्मान दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेनपाल साहू , जीवराखन साहू , इन्द्र कुमार ध्रुव , कोटवार सोहन सागर , पंच राजाराम साहू ,डोमन साहू भीषण साहू , बसंत यादव , दुलार दुबे , मेनका ध्रुव , हेमलता यादव ,संतोषी ध्रुव ,पूर्णिमा निषाद मितानिन सुपरवाइजर रत्ना यादव ,उमा साहू , पीली बाई जगत , अंजू साहू , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्याणी सोनवानी , लोशनी साहू , निर्मला ध्रुव , केशरी दीवान , सहायिका उमा ध्रुव , नीरा साहू मुख्य रूप से शामिल रहे।