आजादी का अमृत महोत्सव: खरोरा के ग्रामीणों ने प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने का संकल्प लिया
September 27, 2021महासमुन्द 27 सितम्बर 2021/ स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) के तहत आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत आज महासमुन्द विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खरोरा में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें गांव को प्लास्टिक मुक्त रखने का संकल्प समस्त ग्रामवासियों द्वारा लिया गया। इस दौरान गांव के लोगों द्वारा सामूहिक रूप से गांव की साफ-सफाई कार्य सहभागिता पूर्वक किया गया। साथ ही ग्राम खरोरा के शहीद स्मारक के पास तालाब किनारे अतिथिगणों द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए पहल किया गया। स्वच्छता के उद्देश्य से स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा निबंध, रंगोली, पेंटिंग प्रतियोगिता तथा स्वच्छता रैली आयोजित कर ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
वर्तमान में गांव के घरों से बहने वाले गंदा पानी के सुरक्षित निपटान के लिए सोकपिट का निर्माण कार्य प्रगति पर है। सोक पिट के निर्माण होने से गलियों मे बहने वाले गंदे पानी की समस्या से निजात मिलेगी तथा गलियां स्वच्छ रहेंगी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत खरोरा के सरपंच, उपसरपंच एवं समस्त पंचगण, स्थानीय निवासी, स्कूली बच्चे, संबंधित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।