अनुसूचित जाति वर्ग के छोटे व्यवसायियों को उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए ऋण दिया जाएगा

अनुसूचित जाति वर्ग के छोटे व्यवसायियों को उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए ऋण दिया जाएगा

September 27, 2021 0 By Central News Service

महासमुन्द 27 सितम्बर 2021/ वर्तमान में कोविड-19 के कारण विपरित परिस्थितियां निर्मित होने के फलस्वरूप छोटे व्यवसायियों को अंत्योदय स्वरोजगार योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को बैंक के माध्यम से ऋण प्रदाय कर उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए सहयोग किया जाएगा। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि आवेदकों को किसी भी प्रकार के व्यवसाय जैसे ठेलें, खोमचे, फेरी वाले, सड़क किनारे सामान बेचने वाले रिक्शा चलाकर गुजारा करने वाले टेलर, छोटे होटल, पान ठेला, मोची दुकान, मोटर सायकल मरम्मत, सायकल मरम्मत आदि विभिन्न छोटे-छोटे व्यवसाय संचालित करने के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।

आवेदन पत्र अपने संबंधित जनपद पंचायतों से या कार्यालय कलेक्टर जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति महासमुंद से प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग के आवेदकों को न्यूनतम ऋण राशि 20 हजार रुपए तक बैंक के माध्यम से ऋण स्वीकृत कर विभाग द्वारा राशि 10 हजार रुपए प्रति व्यक्ति अनुदान का लाभ दिया जाता है।