
प्राकृतिक मड़ थेरेपी चिकित्सा शिविर में 200 मरीजों ने कराए जांच
March 20, 2025
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के शिविर में २०० मरीजों ने कराए जांच
रायपुर/अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित मद थेरेपी का आज रामनाथ भीमसेन समता कॉलोनी में हुआ शुभारंभ उपरोक्त शिविर 19 se 25 मार्च तक चलेगा
आज शिविर का उद्घाटन सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक ईश्वरप्रसाद अग्रवालजी पूर्व ias अशोक अग्रवालजी अग्रवाल सभा अध्यक्ष विजय अग्रवालजी हनुमान प्रसाद अग्रवाल जीसम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार जी महामंत्री मुरली अग्रवालजी युवा चेयरमैन कर्तव्य अग्रवाल युवा अध्यक्ष प्रमोद जैन अशोक अग्रवाल रमेश अग्रवाल द्वारा महाराज अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया
आज शिविर का शुभारंभ उदयपुर से आए हुए डॉक्टरों के प्रशिक्षित टीम द्वारा चालू किया गया जिसमें पैठ दर्द पीठ दर्द घुटना दर्द मूत्र समस्या डायबिटीज सुगर आदि से ग्रसित मरीजों का उपचार किया गया जिसमें आज लगभग २०० मरीजों ने इसका लाभ प्राप्त किया
प्रचार प्रसार प्रभारी प्रमोद जैन कर्तव्य अग्रवाल ने बताया कि
उदयपुर से आए हुए डॉक्टरों द्वारा मिटी से मरीजों का उपचार किया मिटी मै २६ प्रकार के जड़ीबूटियों का समावेश है
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन युवा सम्मेलन महिला सम्मेलन लगी हुए है
आज के कार्यक्रम में अशोक अग्रवाल रमेश अग्रवाल सतपाल जैन राकेश अग्रवाल हरीश अग्रवाल विकाश अग्रवाल विशंभर अग्रवाल अशोक अग्रवाल आशुतोष अग्रवाल चंद्रभान गुप्ता सुनीता चौधरी के साथ ही बड़ी संख्या में अग्रबंधु उपस्थित थे