
शहीदी दिवस पर युवा पहल ने लगाया रक्तदान शिविर,शहीदी दिवस पर युवा पहल ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
March 24, 2025
महादेव घाट मुक्तिधाम में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा
रायपुर | युवा पहल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव जी के शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री दिवाकर तिवारी प्रदेश अध्यक्ष लोकतंत्र सेनानी संघ कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुरेंद्र शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष (सझम) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राम जी राजवाड़े संगठन मंत्री (सझम) व महेंद्र औसर पार्षद रायपुरा वार्ड मौजूद रहे | इस अवसर पर युवाओं, महिलाओं सहित सभी वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया |

युवा पहल के संस्थापक राहुल शर्मा ने बताया कि यह आयोजन हम हर वर्ष शहीदी दिवस के दिन अमर शहीद भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव जी को नमन करते हुए करते हैं |

इन तीनों अमर शहीदों ने देश को आजादी दिलाने में अपना एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है उसको हम नमन करते हैं | युवा पहल के रक्तदाता साथी साल के 365 दिन पूरे प्रदेश में जहां भी आवश्यकता होती है वहां रक्तदान करते हैं | साथ ही मैं मीडिया के माध्यम से अनुरोध करता हूं कि समाज के हर वर्ग के लोगों को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्तदान महादान होता है | आप अपने एक यूनिट रक्त से किसी आम व्यक्ति की जान बचा सकते हैं | अंत में मैं मॉडल ब्लड बैंक मेकाहारा के सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करना चाहूंगा जिनके योगदान से यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ | 51 यूनिट रक्त संग्रह किया गया
इस अवसर पर युवा पहल के साथी एवं समस्त रक्तदाता मौजूद रहें |