
रंगपंचमी पर लोकसंगीत के विद्यार्थी द्वारा होली गीतो कि प्रस्तुती से हाल तालियों से गूंज उठा
March 20, 2025
रंगपंचमी पर लोकसंगीत के विद्यार्थी द्वारा होली गीतो कि प्रस्तुती से हाल तालियों से गूंज उठा
रायपुर/कमला देवी संगीत महाविद्यालय में रंगपंचमी के अवसर पर का लोकसगीत के विद्यार्थी द्वारा फाग गीतो कि लहर से रंग मंदिर में शमां बंध गया ,डाॅ आरती सिंह निर्देशित लता मंगेशकर के गीतों पर उन्हे श्रद्धांजली दि गई, गायन विभाग के विद्यार्थीयो द्वारा शास्त्रीय गायन धमार होली गीतो कि प्रस्तुती से हाल तालियों से गूंज उठा। जिसमें महाविद्यालय के शिक्षक , विद्यार्थी एवं भातखंडे शिक्षण समिति के सदस्य सहित, नगर के गणमान्य जन बढी संख्या में उपस्थित रहे। अजय तिवारी, शोभा खंडेलवाल, सुरेश शुक्ला, डाॅ. विद्यानाथ सिह, अरुण कुमार सोनी, दिपक बेडेकर व अनय उपस्थित थे