जिला सदस्य क्र 05 से कांग्रेस समर्थित प्रत्यासी अधिवक्ता सुरेन्द्र वर्मा को मिल रहा जनसमर्थन – गाड़ी छाप की जीत तय!

जिला सदस्य क्र 05 से कांग्रेस समर्थित प्रत्यासी अधिवक्ता सुरेन्द्र वर्मा को मिल रहा जनसमर्थन – गाड़ी छाप की जीत तय!

February 14, 2025 0 By Central News Service

रायपुर/खरोरा 14 फरवरी 2025। जिला पंचायत रायपुर क्षेत्र क्रमांक 05 में अब चुनावी माहौल पूरी तरह से कांग्रेस समार्थित प्रत्याशी सुरेन्द्र वर्मा के पक्ष में नजर आ रहा है। “गांव-गांव, गली-गली, चौपालों और बाज़ारों में बस एक ही चर्चा है—”इस बार चलेगा सुरेन्द्र का गाड़ी !” कांग्रेस कार्यकर्ताओ का अभूतपूर्व समर्थन यह साफ संकेत दे रहा है कि शिक्षित, योग्य ईमानदारी और सेवा भाव वाले सुरेन्द्र की जीत सुनिश्चित है।

सुरेन्द्र वर्मा ने अपने प्रदेश कांग्रेस कमेटी में वरिष्ठ प्रवक्ता के रूप मे एक अलग पहचान बनाई है और कांग्रेस की आवाज बनकर, लगातार सामाजिक और जनहितकारी कार्यों से जनता का दिल जीता है। उन्होंने हमेशा आमजन की समस्याओं को सुना, समाधान किया और क्षेत्र के विकास के लिए खुद को समर्पित किया। यही कारण है कि जनता ने इस बार ठान लिया है—”अबकी बार, सिर्फ गाड़ी छाप!”

विपक्षी खेमे में मचा हड़कंप!

अधिवक्ता सुरेन्द्र वर्मा की बढ़ती लोकप्रियता और जनता का जबरदस्त समर्थन देखकर विपक्षी दलों में अफरा-तफरी मची हुई है। विरोधी उम्मीदवारों के खेमे में निराशा साफ झलक रही है, क्योंकि जनता ने उनके खोखले वादों और चुनावी जुमलों को सिरे से नकार दिया है।

जहां पहले विपक्षी दल अपनी जीत के दावे कर रहे थे, अब वे मौन साधने को मजबूर हैं। कई क्षेत्रों में उनके समर्थक भी गाड़ी छाप की लहर में शामिल हो रहे हैं। जनता का ये समर्थन साफ दर्शाता है कि विरोधियों की जमीन खिसक चुकी है और क्षेत्र में बदलाव की बयार चल चुकी है।

क्यों मिल रहा है अपार समर्थन?

✅ कांग्रेस पार्टी से गहरा जुड़ाव – सुरेन्द्र वर्मा, पीसीसी प्रवक्ता के रूप मे हमेशा जनता के बीच रहे हैं, उनकी तकलीफों को समझा और लगातार उनकी आवाज बनकर शासन प्रशासन को जनता की समस्याओ को हल करने के लिए मजबूर किया।

✅ विकास की सोच – क्षेत्र के उत्थान के लिए उनकी योजनाएं और विजन स्पष्ट हैं।

✅ उच्च शिक्षित, ईमानदार और कर्मठ छवि – जनता को एक ऐसा नेता चाहिए जो पढ़ा लिखा होने के साथ ही साथ सच्चाई और निष्ठा से काम करे, अधिवक्ता सुरेन्द्र वर्मा इस कसौटी पर पूरी तरह खरा उतरते हैं।

✅ विपक्ष का जनाधार खिसका – जनता ने विपक्ष की राजनीति को नकारते हुए, अपना पूरा समर्थन गाड़ी छाप को दे दिया है।

ऐतिहासिक जीत की ओर गाड़ी छाप!

चुनावी माहौल और जनता की प्रतिक्रियाओं को देखते हुए यह साफ है कि इस बार जिला सदस्य क्र 05 से गाड़ी छाप की ऐतिहासिक जीत तय है! हर तरफ एक ही नारा गूंज रहा है—

“जनता की है पहली पसंद, गाड़ी छाप, गाड़ी छाप!!!

“विकास की नई पहचान, भाई सुरेन्द्र वर्मा के गाड़ी निशान!”

अब समय आ गया है कि हम सभी एकजुट होकर गाड़ी छाप को भारी मतों से विजयी बनाएं। आपका एक-एक वोट क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करेगा।