
वार्षिकोत्सव में गंगामय हुआ अग्रसेन महाविद्यालय महाकुंभ की उत्पत्ति, गंगा स्नान की महिमा और महत्ता को दर्शाया
February 13, 2025रायपुर/उमंग 2025 में विशेष प्रदर्शन महाकुम्भ
पुरानी बस्ती अग्रसेन महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसमे छात्रों द्वारा ग्रुप डांस सोलो डांस और सोलो सोंग्स की प्रस्तुति दी । वार्षिक उत्सव में महाविद्यालय की ओर से प्रस्तुत किए जाने वाले थीम डांस सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रही हर साल की तरह इस साल भी महाकुंभ का थीम रखा गया जिसमे महाकुंभ की उत्पत्ति और गंगा स्नान की महिमा और महत्ता को दर्शाया गया.गंगा .महाआरती भी की गयी महाआरती में विशिष्ट अतिथि सही महाविद्यालय के सभी सदस्य और छात्र शामिल हुए…छात्रों की ओर से शिव तांडव,पारंपरिक नृत्य और कुछ फ्यूजन सोंग्स पर डांस किया…अग्रसेन कला केंद्र की कत्थक की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया
मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवम जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ बलदेव भाई शर्मा ने महाविद्यालय के छात्रों और थीम डांस की प्रशंसा करते हुए कहा की आज की आधुनिक और व्यस्त जीवन में हम अपनी परम्पराओं को भूलते जा रहे है बेशक आज के महाकुंभ के प्रदर्शन ने हमारी संस्कृतों को फिर से याद दिलाया । छात्रों को उनके भविष्य शुभकामनाये देते हुए कहा की विद्यार्थियों को अपने अति व्यस्त जीवन में थोड़ा समय अपनी सस्कृति के लिए भी देना चाहिए इन सब ही विद्यार्थी का जीवन सुधरता है भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है अतिथि के रूप में वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ जवाहर सुरीशेट्टी ने अपने छात्र जीवन के अनुभव को बताते हुए कहा की एक शिक्षक ने कैसे उनके जीवन की दिशा बदल दी उन्होंने बताया की शिक्षक का हमेशा सम्मान करना चाहिए अग्रवाल समाज के केंद्रीय अध्यक्ष नेअनुराग अग्रवाल ने कहा की महाकुम्भ जैसे विषय को थीम में उतारना कोई आसान काम नहीं था इस मनमोहक प्रस्तुति के लिए सभी प्रतिभागि बधाई के पात्र है
कार्यक्रम में हर साल की तरह इस साल भी डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया इस साल की डॉक्यूमेंट्री का विषय छत्तीसगढ़ी सिनेमा का सफर पर बनायीं गयी जिसे महाविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के सभी प्राध्यपकों द्वारा तैयार किया गया था इसी बिच छत्तीसगढ़ी सिनेमा के पूर्व अध्यक्ष अभिनेता राजेश अवस्थी को भी याद किया गया। महाविद्यालय के निर्देशक डॉ व्ही के अग्रवाल ने कहा कि छात्रों को मंच देना महाविद्यालय की प्राथमिकता है। महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर डॉ अमित अग्रवाल ने डॉक्यूमेंट्री की प्रशंसा करते हुए पत्रकारिता विभाग के सभी प्राध्यपकों को बधाई दी और कहा की हर साल महाविद्यालय किसी न किसी विषय पर डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शन करता है इस बार का विषय छत्तीसगढ़ की सिनेमाई यात्रा पर रही जिससे छात्रों को बहुत कुछ सिखने मिलेगा।
महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ युलेंद्र राजपूत ने सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया और आज के कार्यक्रम की सराहना की और छात्रों को आशीर्वचन में कहा की विद्यार्थी पूरे साल इस दिन का बहुत बेसब्री से इंतज़ार करते है और यह दिन छात्र हर्षोल्लास से मनाते है कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ आकांक्षा दुबे ने किया साथ ही संचालन में साथ दिया माहि,इशिता,चंद्रप्रकाश,प्रिया तनीषा ने। कार्यकर्म की प्रभारी डॉ शोभा अग्रवाल और रूचि शर्मा रही।