नशीली गोलियां बेचने वाले 02 आरोपी भारी मात्रा में नशीली गोलियां सहित पुलिस कि गिरफ्त में…
February 26, 2024संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुन्द 26 फरवरी 2024/ शहर के क्षेत्र में लगातार प्रतिबंधित नशीली ड्रग्स कैप्सूल व इंजेक्शन का अवैध व्यापार की सूचनाओं पर निगरानी रखी जा रही थी। कफ सीरप व नशीले कैप्सूल, इंजेक्शन आदि दवाईयों अन्य राज्यों से लाकर भारी मात्रा में महासमुंद जिला एवं आस पास के जिलों में खपाया जा रहा था।
मुखबिर से सूचना मिली की थाना महासमुन्द क्षेत्र स्टेशन रोड़ गुरूद्वारा के सामने भारी मात्रा में नशीली टैबलेट बिक्री करने हेतु रखा है। जिसे मुखबिर के निशानदेही पर मौका पहुंच कर गुरूद्वारा के सामने में जाकर पुलिस की टीम के द्वारा घेराबंदी कर 02 व्यक्ति को पकड़ा गया।
पकड़े गए आरोपी का नाम
(01) प्रविण साव उर्फ बोडे पिता चंदन राम साहू उम्र 31 वर्ष सा. वार्ड नं. 17 मौहारीभाठा महासमुंद
(02) मनोज डांडेकर पिता मेवालाल डांडेकर उम्र 23 वर्ष सा. वार्ड नं. 11 बंगलापारा, तुमगांव महासमुन्द का निवासी होना बताये।
तलाशी लेने पर सफेद रंग के झोले में रखे भारी मात्रा में SPASMO-PROXYZON PLUS टैबलेट मिला। जिसके संबंध पुलिस की टीम के द्वारा भारी मात्रा में दवाई रखने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु कहा गया जो आरोपियों के द्वारा वैध दस्तावेज नही होना बताये। जिससे आरोपिंओ के पास 40 पैकेट SPASMO-PROXYZON PLUS जिसके 39 पैकेट के प्रत्येक पैकेट में 18-18 स्ट्रीप (पत्ता) प्रत्येक स्ट्रीप में 08-08 नग कैप्सूल एवं एक पैकेट मे 15 स्ट्रीप जिसके प्रत्येक स्ट्रीप में 08-08 नग कैप्सूल कुल जुमला 717 स्ट्रीप कुल जुमला 5736 नग कैप्सूल प्रत्येक स्टीप में 08 नग कैप्सूल की कीमत 80.80 रूपये कुल जुमला किमती 57933.60 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना महासमुन्द में अपराध/धारा 21, 22 नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।
जप्त सामग्री –
SPASMO-PROXYZON PLUS कैप्सूल 5736 नग कीमती 57933.60 रूपये।