महिला सम्मेलन की रही धूम,विजय अग्रवाल,टीशर्ट पेंटिंग इनक्रेडिबल इंडिया महिला सम्मेलन का हुआ आयोजन,14 अक्टूबर को अग्रसेन कार्निवल के साथ मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन*

महिला सम्मेलन की रही धूम,विजय अग्रवाल,टीशर्ट पेंटिंग इनक्रेडिबल इंडिया महिला सम्मेलन का हुआ आयोजन,14 अक्टूबर को अग्रसेन कार्निवल के साथ मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन*

October 13, 2023 0 By Central News Service

रायपुर,अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती के मुख्य कार्यक्रम के चौथे दिन अग्र बंधुओ मैं उत्साह देखते ही बनता था जिसमे महिला मंडल युवती मंडल युवा मंडल की उपस्थिति देखने योग थी।
अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल महामंत्री मनमोहन अग्रवाल प्रचार प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल प्रमोद जैन ने बताया के आज जयंती के मुख्य कार्यक्रम के चौथे दिन आयोजित टीशर्ट पेंटिंग
प्रतियोगिता मैं प्रतिभागियों ने व्हाइट टी शर्ट पै भारत की उपलब्धियां को लेकर पेंटिंग कर उपस्थित अग्र बंधु ओ का दिल जीत लिया साथ ही युवती मंडल द्वारा इनक्रेडिबल इंडिया प्रतियोगिता भी आयोजित की गए जिसमे प्रतिभागियों ने अलग अलग प्रांत की भेस भूषा पै जिस प्रांत की भेस भूषा थी उसपे सांस्कृतिक प्रस्तुति दी ।
अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष माया मुरारका महामंत्री ममता अग्रवाल ने बताए की महिला मंडल द्वारा आज महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया उसमे महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता था महिला सम्मेलन मैं अतिथि के रूप मैं रेखा गुप्ता ( पूर्व राष्टीय अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन) एवम सौम्य गुप्ता ( समाज सेविका ) उपस्थित थै।महिला सम्मेलन मैं महिला मंडल द्वारा महिला एवम युवतियां का एकल नित्य प्रतियोगिता भी हुए ।

14 अक्टूबर शनिवार को युवा मंडल द्वारा अग्रसेन कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है जिसका हर अग्र बंधु को इंतजार रहता है ।अग्रसेन कार्निवाल के सुभाराम के पूर्व अग्रवाल सभा युवा मंडल द्वारा अग्र रैली बाइक एवम कार रैली का आयोजन किया जा रहा है जो की मैक कॉलेज समता कालोनी से सुरु होकर अग्रसेन धाम छोकरा नाले मैं समाप्त होगी
अग्रसेन कार्निवल मैं बुजुर्गो की चौपाल के साथ ही टैटू स्केचिंग एवम अनेक मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित है साथ ही भारत पाकिस्तान का वर्ल्ड कप क्रिकेट मैं को ढोल नगाड़ों के साथ देखने का इंतजाम भी क्या गया है।
सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभार डॉक्टर कमलेश अग्रवाल ने बताया की कल अग्रसेन धाम मैं विशाल मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमे छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त डॉक्टर न्यूरोफिजिशियन: डॉ. अर्पित अग्रवाल, डेंटिस्ट: डॉ. आशीष अग्रवाल, डॉ. नीरज अग्रवाल (साक्षी), डॉ.शुभम अग्रवाल, डॉ अदिति अग्रवाल, मधुमेह एवं थायराइड विशेषज्ञ: डॉ. मनोज अग्रवाल, डॉ. निर्मेश अग्रवाल सिंघानिया, ऑन्कोलॉजी टीवी :डॉ. सुमन मित्तल, हेमेटोलॉजी:डॉ. विकास गोयल, डॉ. अंबर गर्ग, शल्य चिकित्सा: डॉ. साजन अग्रवाल, डॉ. ऋषि अग्रवाल, डॉ. तन्मय अग्रवाल, रेडियोलोजी: डॉ. अजय अग्रवाल, डॉ. विकाश भोजसिया, डॉ. रंजना अग्रवाल, डॉ. अपूर्व अग्रवाल, डॉ. सोनल अग्रवाल, प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग:डॉ. भावना रूंगटा, स्त्री रोग विशेषज्ञ:डॉ. आशा जैन, डॉ प्रीति अग्रवाल, डॉ. मुनमुन अग्रवाल, डॉ. सुनीता कनोई, डॉ अंजना मोदी, डॉ. सुधा चौधरी, हड्डी रोग:डॉ. केदार अग्रवाल, डॉ. आलोक चंद्र अग्रवाल, डॉ. रोहित कनोई, डॉ. समीर मित्तल,डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ सिद्धार्थ अग्रवाल, डॉ. विकाश लखनानिया, डॉ. अंकित कुमार गर्ग, डॉ. प्रवीण अग्रवाल, त्वचा विशेषज्ञ: डॉ.मनोज अग्रवाल, डॉ कृतिका गोयनका, डॉ. पलक लखमनिया, डॉ.अंशुल अग्रवाल, डॉ श्रेया अग्रवाल, यूरोलॉजिस्ट:डॉ. नितिन गोयल, डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ. आकाश अग्रवाल, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी:डॉ. भरत गुप्ता, डॉ. संजय अग्रवाल, चिकित्सक: डॉ. विकास कुमार अग्रवाल, बाल रोग विशेषज्ञ:डॉ. कमल मोदी, बाल चिकित्सा फिजियोथेरेपिस्ट:डॉ चानन गोयल, स्पाइन सर्जन:डॉ. विमल अग्रवाल

आज के संपूर्ण कार्यक्रम मैं अग्रवाल सभा अध्यक्ष विजय अग्रवाल मनमोहन अग्रवाल कैलाश मुरारका मनीष अग्रवाल प्रमोद जैन कमल अग्रवाल किशन अग्रवाल सतपाल जैन योगी अग्रवाल सुभाष अग्रवाल शैलेश अग्रवाल विनय बजाज महिला मंडल अध्यक्ष माया मुरारका महामंत्री ममता अग्रवाल शिवांगी अग्रवाल स्वाति तायल राम अग्रवाल सौरभ अग्रवाल के साथ ही बड़ी संख्या मैं अग्र बंधु उपस्थित थै