आडवाणी स्कूल में नही होगी शिक्षकों की कमी, सभी बच्चों को मिलेगा प्रवेश – सत्यनारायण शर्मा
July 6, 2023छात्रों को मिल पाएगा बेहतर शिक्षा
रायपुर ,6 जुलाई/ आडवाणी स्कूल के शाला प्रवेश उत्सव और सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत सायकल वितरण का कार्यक्रम रखा गया था
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा मौजूद थे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने की कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा जी ने कहा कि बीरगांव स्थित आडवाणी स्कूल में पिछले कुछ समय से शिक्षकों की कमी महसूस की जा रही थी जिसके कारण नए बच्चों को प्रवेश देने में परेशानी हो रही थी। समस्या के समाधान हेतु कलेक्टर से बात की गई और कलेक्टर ने सी एस आर मद से ग्यारह मानसेवी शिक्षकों की भर्ती की अनुमति दे दी है। शिक्षकों की भर्ती के बाद स्कूल में नए बच्चों को आसानी से प्रवेश दिया जा सकेगा। और बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सकेगी। वही कार्यक्रम में उपस्थित जिला सहकारी बैंक रायपुर के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा जी ने कहा कि बिरगांव अब एजुकेशन हब के रूप में विकसित होते जा रहा है, यह एक मात्र ऐसा स्थान है जहां सर्वाधिक दर्ज संख्या वाला स्कूल, स्वामी आत्मानंद स्कूल और कॉलेज एक साथ है। कॉलेज और आत्मानंद स्कूल जाने के रास्ते में अवैध बस्ती के प्रधानमंत्री आवास में स्थानांतरित होने के बाद बच्चों को आवागमन के लिए एक नए सुगम मार्ग मिल जायेगा।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद बिरगांव नगर निगम के महापौर श्री नंदलाल देवांगन और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री योगेन्द्र सोलंकी ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की और बच्चों की हर जरूरत पर हमेशा साथ देने की बात कही शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शाला विकास समिति अध्यक्ष आशीष दुबे, प्राचार्य श्री मुकेश सिरमौर, इकराम अहमद, उबारन दास बंजारे, संतोष साहू, रितेश सिंह, डिकेंद्र सिन्हा, एल्डरमैन मोहम्मद फिरोज, राजेंद्र साहू, रमेश साहू, अविनाश नियाल, शाला विकास समिति के सदस्य शेष वर्मा, पवन सोनवानी, कृष्ण कुमार साहू आदि उपस्थित थे।