स्वास्थ्य कर्मचारियों की स्वास्थ्य मंत्री से भेंट बेनतीजा .. हड़ताल जारी रहेगी, आन्दोलन और तेज किया जायेगा

स्वास्थ्य कर्मचारियों की स्वास्थ्य मंत्री से भेंट बेनतीजा .. हड़ताल जारी रहेगी, आन्दोलन और तेज किया जायेगा

July 6, 2023 0 By Central News Service

रायपुर,6 जुलाई/ छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा किये जा रहे अनिश्चितकालीन आन्दोलन में आज तीसरे दिन भी जारी रहा l

आज स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री जी टी.एस. सिंह देव से उनके निवास पर मिला l प्रतिनिधमंडल में प्रांताध्यक्ष श्री आलोक मिश्रा, संरक्षक श्री ओ.पी.शर्मा, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष श्री प्रदीप बोगी, श्री रविन्द्र तिवारी, महामंत्री श्री सैय्यद असलम, अश्वनी गुर्देकर सहित महासंघ के संयोजक श्री अनिल शुक्ला श्री संजय तिवारी एवं संघ के प्रांतीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में भेंट की गयी l मंत्री महोदय से चर्चा में मंत्री महोदय ने केवल कर्मचारियों की वेतन विसंगति, 13 माह के वेतन, OPD समयावधि 1 पाली में करने, जोखिम भत्ता, अनियमित कर्मचारियों की सेवा 62 वर्ष तक रखने, डीकेएस अस्पताल के दैनिक वेतन भोगियों के नियमितीकरण, तथा डीकेएस अस्पताल उप अधीक्षक को हटाने की चर्चा हो सकी तथा लिखित ज्ञापन दिया गया है l बाबा से मांग के समस्त 24 बिन्दुओं पर चर्चा नहीं हो सकी किन्तु यह कहा है कि अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेनू पिल्लई से समस्त बिन्दुओ पर चर्चा करवाएंगे l उन्होंने हड़ताल वापस लेने का आह्वान किया तथा हड़ताल के स्वरुप को बदलकर केवल काली पट्टी लगाकर विरोध करने का सुझाव दिया l

        प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा एवं महामंत्री अश्वनी गुर्देकर ने बताया कि राज्य में स्वास्थ्य कर्मियों की बेमुद्दत हड़ताल होने तथा स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा जाने पर भी माननीय मंत्री जी के नकारात्मक रुख से प्रतिनिधिमंडल में भारी नाराजगी छा गयी जिसका परिणाम यह है कि स्वास्थ्य कर्मियों में एक नए आक्रोश को भर दिया है l परिणाम स्वरुप यह निर्णय लिया गया है कि आन्दोलन को और अधिक तेज किया जायेगा और इमरजेंसी सेवाओं को बंद करने के विकल्प पर भी सोचा जा रहा है l आज शासन द्वारा जो मात्र 5% डी ऐ की  घोषणा की है इससे कोई भी कर्मचारी खुश नहीं है, और न ही यह हमारे मांगपत्र का हिस्सा था l संघ को अपेक्षा थी कि शासन वेतन विसंगति, नियमितीकरण एवं अन्य ज्वलंत तथा अनार्थिक मांगों पर निर्णय लेगा l आज के प्रतिनिधिमंडल में रविन्द्र तिवारी, बी के. शुक्ला, पी.सी. जेम्स, अजय नायक, सतीश पसेरिया, एस पी देवांगन, एस एस सोनी, बी. एल वर्मा, राजेंद्र यादव, इमरान मिर्ज़ा, सुमित दुबे, संध्या मोवले, संतोष गिरी, प्रफुल्ल पॉल, सुनैना सिंह, विकाश यादव, एस आर नवरंगे, लक्ष्मी पांडे, जौली थॉमस, संतोष देवांगन, अनिल कुमार गढ़ेवाल एवं अन्य प्रतिनिधि शामिल थे l