सामुदायिक भागीदारी से गांव के युवाओं के द्वारा तालाब की साफ सफाई अभियान शुरू किया गया

सामुदायिक भागीदारी से गांव के युवाओं के द्वारा तालाब की साफ सफाई अभियान शुरू किया गया

June 15, 2023 0 By Central News Service

रायपुर,15 जून/ढूंढा रायपुर के तालाब के गांव के युवाओं के द्वारा 20 से अधिक युवाओं के द्वारा साफ सफाई अभियान प्रारंभ किया गया स्वच्छता लाभ के तहत विगत 2 दिनों से सफाई अभियान जारी है व्यापक पैमाने पर तलाब की साफ-सफाई किया जा रहा है

तलाब हमारी प्राचीन एवं जन जीवन की महत्वपूर्ण हिस्सा है जल संरक्षण एवं संवर्धन का यह पैगाम है जन सहभागिता गांव के युवाओं के द्वारा तलाक की साफ-सफाई किया जा रहा है या तालाब गांव का निस्तारित का तालाब है आगे भी जारी रह गई

अभियान युवाओं के द्वारा श्रमदान किया गया उत्साह पूर्वक सहभागिता रहा युवाओं के द्वारा भारत माता की जय छत्तीसगढ़ महतारी की जय नारे लगाए गए जल है तो कल है

स्वच्छ भारत हमारा भारत के जयकारे लगाए गए डॉ नरेश साहू ने कहा तलाब हमारी धरोहर है जल संरक्षण के दृष्टिकोण से एवं स्वच्छता अभिनव पहल है युवाओं के सहभागिता से साफ सफाई किया गया तालाब के आसपास एवं सीढ़ियों में स्वच्छता के लिए साफ सफाई होने से ग्रामवासी अत्यधिक खुश हैं

जल संरक्षण के प्रति स्वच्छता जागरूकता लाने का कोशिश तालाब के किनारे तटों पर साफ-सफाई स्वच्छता के जग जागृत संदेश

प्लास्टिक कचरा कटीली झाड़ियों के साफ-सफाई किया गया इस दौरान डॉ नरेश साहू भारत सतानंद कुलेश्वर विजेंद्र सूरज धनेश्वर राकेश भीमक साहू रूपनारायण के ग्राम वासी उपस्थित थे