विश्व रक्तदान दिवस पर स्वयंसेवकों ने बनाया पोस्टर..
June 15, 2023संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 15 जुन 2023/ शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की प्राचार्य डॉ अनुसूइया अग्रवाल डी लिट् एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ रीता पांडे के निर्देशानुसार तथा डॉ मालती तिवारी जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना जिला महासमुंद के मार्गदर्शन में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के अजय कुमार राजा कार्यक्रम अधिकारी पुरुष इकाई एवं श्रीमती राजेश्वरी सोनी कार्यक्रम अधिकारी महिला इकाई के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर बनाकर जागरूकता संबंधी प्रचार प्रसार किया गया ।
भारत सरकार युवा एवं खेल मंत्रालय मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय निदेशक श्री अशोक कुमार श्रोती द्वारा दिनांक 5 मई 2023 को ली गई ऑनलाइन बैठक में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा मई जून के कार्यों की जानकारी दी गई थी एवं राज्य संपर्क अधिकारी डॉ नीता बाजपेयी द्वारा भी विस्तृत जानकारी प्राप्त हुआ था जिसमें औपचारिक शिक्षा एवं नियमित रोजगार में न रहने वाले युवाओं का सर्वेक्षण कार्य, पर्यावरण दिवस संबंधी निर्देश एवं रक्तदान दिवस संबंधी निर्देश प्राप्त हुआ था जिसका पालन महाविद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा किया गया ।
स्वयंसेवक प्रकाशमणि साहू, दिनेश साहू, मुकेश साहू, सौरभ सिन्हा, प्रकाश साहू, खेमराज यदु, उर्मिला साहू, यामिनी चंद्राकर, सोनम साहू, हेमा साहू,संध्या सिन्हा, पूर्णिमा साहू, वंदना सेन, बरखा तिवारी, मुस्कान बागड़ी एवं अन्य स्वयंसेवकों द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण कार्य किया गया, साथ ही साथ डाली चंद्राकर, रोशनी राजपूत, सोनिया साहू, विधि सोनी, आरती सिन्हा द्वारा विश्व रक्तदान दिवस पर पोस्टर बनाकर जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार किया गया।
वर्तमान में महाविद्यालय में सेमेस्टर की परीक्षाएं भी संचालित है स्वयंसेवकों द्वारा परीक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों को कर रहें हैं जिनके लिए महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य, प्राध्यापक , अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की प्रशंसा की गई।