मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में विभिन्न समाजों को दी दो करोड़ 71 लाख की सौगात… समाज के लोगों की मांगों पर संसदीय सचिव ने मुख्यमंत्री का कराया ध्यानाकर्षित…

मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में विभिन्न समाजों को दी दो करोड़ 71 लाख की सौगात… समाज के लोगों की मांगों पर संसदीय सचिव ने मुख्यमंत्री का कराया ध्यानाकर्षित…

December 16, 2022 0 By Central News Service



महासमुंद 16 दिसंबर 2022/ भेंट मुलाकात में महासमुंद पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने न केवल करोड़ों रूपए के विकास कार्यों की सौगात दी बल्कि विभिन्न समाजों के लिए करीब दो करोड़ 71 लाख रूपए की मंजूरी दी। जिस पर संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने मुख्यमंत्री श्री बघेल का आभार जताया है।


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गुरूवार की शाम जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में विभिन्न समाज एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमण्डल से भेंट-मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर एक-एक कर सभी समाज एवं संगठनों के प्रतिनिधियों से सामाजिक गतिविधियों के संबंध में जानकारी लेने के साथ ही उनसे शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की। इस दौरान मौके पर मौजूद संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने समाज के लोगों की मांगों की ओर मुख्यमंत्री श्री बघेल का ध्यानाकर्षित कराया। जिस पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने विभिन्न समाजों को दो करोड़ 71 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।

जिसमें ध्रुव गोंड़ समाज के लिए पचास लाख रूपए, साहू समाज के लिए तीस लाख रूपए, रामजानकी मंदिर ट्रस्ट को शेड निर्माण के लिए बीस लाख रूपए, कंवर पैकरा समाज के लिए बीस लाख रूपए, राजपुत क्षत्रिय समाज के छात्रावास निर्माण के लिए बीस लाख रूपए, पटेल मरार समाज के लिए बीस लाख रूपए, मरार अघरिया समाज के लिए बीस लाख रूपए, मुस्लिम समाज के लिए पंद्रह लाख रूपए, माहेश्वरी समाज के लिए पंद्रह लाख रूपए, गुजराती समाज के लिए पंद्रह लाख रूपए, देवांगन समाज के लिए पंद्रह लाख रूपए, मसीह समाज के लिए पंद्रह लाख रूपए, कोलता समाज के लिए दस लाख रूपए व मुस्लिम समाज तुमगांव में बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए छह लाख रूपए देने की घोषणा की। विभिन्न समाज को भवन, छात्रावास व अन्य निर्माण कार्यों के लिए राशि देने पर मुख्यमंत्री श्री बघेल का आभार जताते हुए संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि समाज को भवनों के लिए राशि मिलने से सामाजिक कार्यों सहित अपने समाज की उन्नति और विकास में भवनों का उपयोग करेंगे।