राजनीति विज्ञान में पूर्णिमा को पीएचडी की उपाधि…
December 16, 2022महासमुंद 16 दिसंबर 2022/ पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर से पी एच डी अधिसूचना दिनांक 13.12.2022 को जारी हुई हैं । अधिसूचना में डॉ. मालती तिवारी सहायक प्राध्यापक एवं शोध निर्देशक राजनीति विज्ञान शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के निर्देशन में पूर्णिमा भट्टाचार्य जगदलपुर जिला बस्तर को राजनीति विज्ञान “बस्तर जिले की जनजातियों में विकास योजनाओं का प्रभाव : एक अनुशीलन (महिला एवं बाल विकास के संदर्भ में सन् 2013 से अद्यतन) विषय पर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर से पीएचडी उपाधि प्राप्त किया । पूर्णिमा ने अपना शोध कार्य दुर्गा महाविद्यालय रायपुर से की है, शोध सह निर्देशक डॉ. सुभाष चंद्राकर दुर्गा महाविद्यालय रायपुर थे ।
पीएचडी की उपाधि मिलने पर डॉ. अजय चंद्राकर, प्राचार्य डॉ. अनुसुइया अग्रवाल, डॉ. अमन झा, डॉ. करुणा दुबे, डॉ. रीता पांडेय, डॉ. नीलम अग्रवाल, श्री सी खलको, अजय कुमार राजा, राजेश्वरी सोनी, श्रीमती सीमारानी प्रधान, डॉ. दुर्गावती भारतीय, श्रीमती सरस्वती सेठ, दिलीप बढ़ाई, अजय देवांगन, मनबोध चौहान, मनीषा बेहेरा, अर्चना भट्टाचार्य, जोगेश भट्टाचार्य, लक्ष्मी भट्टाचार्य, करुणा देवांगन ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।