कांग्रेस जिलाध्यक्ष रश्मि चंद्राकार ने किया धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण…टोकन तुंहर हाथ ऑनलाइन के माध्यम से किसानों को मिली सुविधा….
December 16, 2022महासमुंद 16 दिसंबर 2022/ कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर धान खरीदी केंद्र झलप का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सुव्यवस्थित धान खरीदी एवं किसानों की सुविधाओं को ध्यान रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
किसानों ने कहा किसी प्रकार की समस्या नहीं हो रही है। टोकन तुंहर हाथ के माध्यम से भी किसान टोकन ऑनलाइन लेकर अपने सुविधा अनुसार धान बेच पा रहे है।धान बेचने में किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसको लेकर पूरी व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सभी उपार्जन केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में बारदाने उपलब्ध हैं।
समर्थन मूल्य पर धान खरीदने के लिए इस साल राज्य सरकार द्वारा किसानों को ऑनलाइन टोकन जारी करने की व्यवस्था के चलते किसानों को सहूलियत होने लगी है। बड़ी संख्या में किसान टोकन तुंहर हाथ एप के माध्यम से धान बेचने के लिए अपनी मर्जी के मुताबिक तिथि का चयन करने लगे हैं। इसके साथ ही उपार्जन केन्द्रों द्वारा मैन्युअल रूप से किसानों को टोकन जारी करने की व्यवस्था पूर्व वर्षों की भांति जारी है।
धान उपार्जन केंद्र में छाया व बैठक व्यवस्था अनिवार्य रूप से बनाए रखें। उन्होंने कहा कि एक दिन में जितने किसानों से धान की खरीदी हो सके, उतने ही किसानों को धान खरीदी केंद्र में बुलाया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा ना हो कि कोई किसान धान बेचने के लिए आए और उसे अनावश्यक रूप से अधिक समय तक रूकना पड़े।धान केंद्र का मुआयना करते हुए आवश्यक व्यवस्था बनाने और किसानों के साथ सहयोग बनाए रखने कहा। साथ ही धान के एक-एक दाने की कीमत किसानों को मिलना चाहिए। यही सही ढंग में किसान का सम्मान होगा । केंद्र प्रभारी को किसानों के हित का विशेष ध्यान रखने कहा है।
इस अवसर पर लमकेश्वर साहू ,आलोक नायक , बलविंदर सलूजा , अतुल गुप्ता ,किशन कोसरिया नरेंद्र कौशिक राजा खोसा दारा साहू हेमन्त डड़सेना सोनू राज,गज्जू ध्रुव टीकम पटेल ओम प्रकाश साहू विजय कोसरे ,आदि किसान जन उपस्थित थे ।