संस्कृति कार्यक्रम में ग्रामीणो ने काफी सजगता के साथ सभ्यता, संस्कृति व परंपरा को कायम रखा है : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू
November 1, 2022महासमुंद 01 नवंबर 2022/ विधानसभा मिशन 2023 सिरपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खरसा,अमलोर,सेनकपाट मडई,मेला के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि किसान नेता अशवन्त तुषार साहू शामिल हुए।
आयोजक समिति सदस्य गजाधर धीवर, मालिक राम यादव, उमेश निषाद , सभी सदस्यों के द्वारा किसान नेता अशवन्त तुषार साहू का जोरदार स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि तुषार साहू द्वारा फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समितियों सराहना करते हुए कहा कि पारंपरिक त्योहार से छत्तीसगढ़ी सभ्यता की झलक मिलती है। समिति के लोगों ने काफी सजगता के साथ सभ्यता, संस्कृति व परंपरा को कायम रखा है। बाद में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कला मंच द्वारा छत्तीसगढ़ी गानों की मनमोहक प्रस्तुति पर मौजूद महिला-पुरूष दर्शक झूमते रहे। कार्यक्रम का संचालन मालिकराम यादव, उमेश निषाद, ने किया।
साथ में उपस्थित पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ब्रिजमोहन पटेल, टिकेश्वर यादव ,भागीराम ध्रुव, अश्वनी यादव,नकुल निषाद,सालिकराम सिन्हा, राहुल वर्मा,मोहन यादव, अमरनाथ ध्रुव, गांग राम ध्रुव, बद्री यादव, अत्यधिक संख्य समिति के सदस्य व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।