स्कूल के मुख्य गेट में जड़ा ताला… छात्राओं ने किया कक्षा बहिष्कार…

स्कूल के मुख्य गेट में जड़ा ताला… छात्राओं ने किया कक्षा बहिष्कार…

October 31, 2022 0 By Central News Service

बागबाहरा 31 अक्टूबर 2022/ हायर सेकेंडरी स्कूल देवरी में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आज अलका चंद्राकर एवं समस्त भाजपाजन पालक ग्रामवासी पहुंचे एवं हाई स्कूल भवन के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया शाला के 500 छात्र-छात्राओं ने समर्थन करते हुए। कक्षा का बहिष्कार किया इसी बीच छात्र-छात्राओं एवं भाजपा जनों द्वारा शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे आरोप लगाया कि प्रशासन को छात्रों के हित से कोई मतलब नहीं वह कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं।उन्हीं को जगाने के लिए यह कार्यक्रम तालाबंदी का किया जा रहा है।

प्राचार्य शिक्षक अंदर ही भवन में फंसे रहे 2 घंटे तक चले इस तालाबंदी में विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मौखिक आश्वासन को नहीं मानने पर लिखित आश्वासन चार मांगों पर सहमति बनी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागबाहरा द्वारा दूरभाष पर समस्त मांगों पर कलेक्टर महोदय को अवगत कराते हुए तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब जाकर तालाबंदी खत्म हुआ।

विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा लिखित में एक माह में शिक्षकों की कमी को पूरा करने छात्राओं के लिए वॉशरूम शौचालय हेतु आज ही प्रस्ताव भेजने एवं हायर सेकेंडरी भवन हेतु जमीन का नक्शा खसरा जनभागीदारी समिति का प्रस्ताव शासन को भेजने एवं चपरासी चौकीदार हेतु कलेक्टर से स्वीकृति लेकर दैनिक वेतन भोगी के रूप में कार्य कराने हेतु सहमति बनी।

भाजपा जनों द्वारा शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अलका चंद्राकर ने कहा की यदि मांगो को 1 माह में पूरा नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

इस अवसर पर मोनिका साहू, पिलेश्वरपटेल मंडल अध्यक्ष लोचन पटेल मूलचंद साहू, रमेश पटेल, भुलऊ साहू, दिनेश चंद्राकर, माया राम साहू, रवि फरोदिया, राकेश चंद्राकर, कामता दल, बालाराम पटेल, चिंता राम साहू, देव नायक, कोमल साहू आदि उपस्थित थे।