महासमुंद शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में विश्व ओजोन दिवस पर रंगोली, निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया..

महासमुंद शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में विश्व ओजोन दिवस पर रंगोली, निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया..

September 16, 2022 0 By Central News Service

महासमुंद 16 सितंबर 2022/ शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में विज्ञान संकाय द्वारा विश्व ओजोन दिवस मनाया गया। जिसमें रंगोली, निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l सभी छात्राओं ने रंगोली, निबंध तथा पोस्टर प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लियाl इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश कुमार देवांगन ने छात्राओं के प्रयास की सराहना की तथा इसी तरह विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ रमेश कुमार देवांगन, विज्ञान संकाय विभागाध्यक्ष डॉ स्वेतलाना नागल , डॉ सरस्वती वर्मा, वी के साहू, सुश्री वंदना यादव, सुश्री कविता गहीर, अरविंद साहू , सुश्री प्रेरणा एक्का, पवन साहू व सुश्री तेसर साहू उपस्थित रहे।

छात्राओं द्वारा विश्व ओजोन दिवस 2022 की थीम ओजोन संरक्षण: धरती पर जीवन बचाने हेतु वैश्विक सहयोग पर रंगोली पोस्टर तथा निबंध बनाया गया। जिसमें रंगोली में आरती कुर्रे व भारती नारंग( बीएससी तृतीय वर्ष) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दीपिका ,तनुजा ,मुस्कान, ममता व नीलेंद्री (बीएससी प्रथम वर्ष) ने द्वितीय स्थान व मनीषा पटेल, रीना साहू, तिलोत्तमा पटेल, मानसी यादव, कुंती ध्रुव( बीएससी द्वितीय वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में रीना साहू (बीएससी द्वितीय वर्ष) ने प्रथम स्थान , ऐलिशा मसीह ( बीएससी द्वितीय वर्ष) ने द्वितीय स्थान व मनीषा पटेल (बीएससी द्वितीय वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में कावेरी साहू (बीएससी तृतीय वर्ष) ने प्रथम स्थान ,हर्षिता साहू( बी. ए. प्रथम वर्ष) ने द्वितीय स्थान व यशकुमारी साहू (बीएससी प्रथम वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।