दिव्यांग बालिका निशा को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविंद्र चौबे ने दी ट्रायसिकल व उच्च शिक्षा के लिये स्वेच्छानुदान से 2 लाख रूपये

दिव्यांग बालिका निशा को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविंद्र चौबे ने दी ट्रायसिकल व उच्च शिक्षा के लिये स्वेच्छानुदान से 2 लाख रूपये

September 15, 2022 0 By Central News Service



रायपुर! शहर की समाज सेवी संस्था ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा के पहल पर पाटन तहसील के आर जामगांव निवासी दिव्यांग बालिका कु .निशा त्तिवारी को आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रविंद्र चौबे ने अपने आवासीय कार्यालय में बैटरी चलित ट्रायसिकल प्रदान की साथ ही उच्च शिक्षा के लिए स्वेक्षानुदान से 2 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की।
ज्ञातव्य है कि प्रारम्भ से विज्ञान पढ़ने में अव्वल रही बीएससी उत्तीर्ण निशा को अस्सी प्रतिशत शारीरिक विकलांगता व आर्थिक कठिनाइयों के चलते पढाई में आ रही रुकावट को ध्यान में आते ही समाज सेवी संस्था ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा ने योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा के माध्यम से पहल करते हुवे एक ट्रायसिकल की मांग की पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविंद्र चौबे के माध्यम से दो दिनों के भीतर ही पूरा किया। मंत्री श्री चौबे ने आज बालिका निशा से चर्चा करके उसकी पढाई को आगे जारी रखने के लिए तत्काल 2 लाख रूपये स्वेक्षानुदान से देने की स्वीकृति प्रदान की।
संस्था प्रमुख सुषमा तिवारी सहित टीम ज़िन्दगी ना मिलेगी दुबारा वरिष्ठ मंत्री रविंद्र चौबे के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुवे आभार व्यक्त किया है।
सुषमा तिवारी
अध्यक्ष
ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा🙏🏼🙏🏼