पंडित वामन राव लाखे की 150वीं जयंती के अवसर परश्री वामन राव लाखे उच्चतर माध्यमिक शाला हीरापुर में तीन दिवसीय अंतर शालेय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

पंडित वामन राव लाखे की 150वीं जयंती के अवसर परश्री वामन राव लाखे उच्चतर माध्यमिक शाला हीरापुर में तीन दिवसीय अंतर शालेय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

September 15, 2022 0 By Central News Service

पंडित वामन राव लाखे की 150वीं जयंती के अवसर पर
श्री वामन राव लाखे उच्चतर माध्यमिक शाला हीरापुर में तीन दिवसीय अंतर शालेय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

पंडित वामन राव लाखे की 150वीं जयंती के अवसर पर
श्री वामन राव लाखे उच्चतर माध्यमिक शाला क्रमांक 2 हीरापुर मेंतीन दिवसीय अंतर शालेय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
आज दिनांक 15 सितंबर 2022 को शाला प्रांगण में रंगारंग शुभारंभ हुआ |
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती केपी प्रसाद नोडल अधिकारी हीरापुर श्रीमती मुक्ति बैस व्याख्याता शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल अटारी
आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री फिरोज खान संकुल समन्वयक हीरापुर
आज के कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता, बोरा दौड़, चम्मच, दौड़ फुगड़ी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

जिसमें 17 स्कूलों से 382 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया
चित्रकला प्रतियोगिता
में प्रथम स्थान रूपाली श्रीवास द्वितीय स्थान पर ओपर्णा निषाद तृतीय स्थान पर मनीष साहू
हाई स्कूल के प्रथम स्थान राजू रजक दूसरे स्थान पर बिंदिया कश्यप और तीसरे स्थान पर इब्राहिम
चम्मच दौड़ मिडिल स्कूल
में प्रथम स्थान पर सजदा खातून दूसरे स्थान पर सहोदरा साहू और तीसरे स्थान पर शुभ्रा शर्मा इसी प्रकार
हाई स्कूल चम्मच दौड़
में प्रथम स्थान पर लोकेश्वरी साहू दूसरे स्थान पर चंचल साहू और तीसरे स्थान पर निशा बानो हो रही
हाई स्कूल बालिका बोरा दौड़
प्रथम स्थान पर बबली साहू द्वितीय स्थान पर कविता निषाद तीसरे स्थान पर संजना निषाद इसी प्रकार बालिका बोरा दौड़ मिडिल स्कूल में प्रथम स्थान पर प्रथम स्थान पर हिमांशु यादव दूसरे स्थान पर पूर्वा निषाद बोराडा और हाईस्कूल बालक प्रथम स्थान पर भोजराम दूसरे स्थान पर सुमन पंडित तीसरे स्थान पर टिकेश्वर साहू

फुगड़ी बालिका मिडिल स्कूल
प्रथम स्थान पर पूर्वानी साथ दूसरे स्थान पर पूजा निषाद और तीसरे स्थान पर रेणुका यादव इस प्रकार

बालिका हाई स्कूल फुगड़ी

में प्रथम स्थान पर गायत्री निषाद दूसरे स्थान पर कविता निषाद और तीसरे स्थान पर खुशबू कुमारी
निबंध प्रतियोगिता

में प्रथम स्थान पर प्रेमा साहू दूसरे स्थान पर रोहण निषाद और तीसरे स्थान पर रोहिसा रही

बालक चम्मच दौड़ प्रथम स्थान पर
श्रेयस पांडे प्रथम स्थान पर दूसरे स्थान पर विक्की साहू और तीसरे स्थान पर नारद साहू
कल कल सुबह 10:00 बजे अंतर साले प्रतियोगिता के अंतर्गत फैंसी ड्रेस नृत्य गायन सामूहिक नृत्य एकल नृत्य वाद विवाद और वेस्ट मटेरियल के मॉडल तैयार करना का का आयोजन किया जाएगा आज के कार्यक्रम मुख्य रूप से डेविड प्रसाद मिश्रा जी श्रीमती आशा बोस श्रीमती गेमिंग परधनिया
श्रीमती इंदिरा जी चंदेल श्री नंदकिशोर श्री विजय मंडावी श्रीमती उषा यादव श्री श्रीमती अनामिका जैन श्रीमती सीमा लिल्हारे श्रीमती दीप्ति साहू श्रीमती भारती उदासी संध्या गुप्ता श्रीमती मीना से श्रीमती नीना परमार
श्रीमती माधुरी वर्मा श्रीमती ललिता दास आज के कार्यक्रम के सफल संचालन में मुख्य भूमिका रही कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मंजू साहू के द्वारा किया गया
*तीन दिवसीय अंतर शालेय प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण *17 सितंबर 2022*
को शाला प्रांगण में लाखे जयंती के अवसर पर किया जाएगा
17 सितंबर के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री सत्यनारायण जी शर्मा विधायक रायपुर ग्रामीण अध्यक्षता राजेश्री महंत डॉ राम सुंदर दास जी अध्यक्ष गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़ शासन और विशेष अतिथि के रुप में माननीय श्री ज्ञानेश शर्मा जी अध्यक्ष योग आयोग छत्तीसगढ़ शासन होंगे