महासमुंद रासेयो ईकाई ने मतदाता परिचय पत्र एवं आधार लिंक कराने मचेवा में चलाया अभियान…
September 15, 2022महासमुंद 15 सितंबर 2022/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेश कुमार क्षीरसागर के निर्देशानुसार एवं प्राचार्य डॉ. अनुसुइया अग्रवाल व जिला संगठक रासेयो जिला महासमुंद व स्वीप जिला नोडल अधिकारी महासमुंद डॉ. मालती तिवारी के मार्गदर्शन में तथा अजय कुमार राजा कार्यक्रम अधिकारी पुरुष इकाई व श्रीमती राजेश्वरी सोनी कार्यक्रम अधिकारी महिला इकाई के नेतृत्व में आज 14 सितंबर 2022 को शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की राष्ट्रीय सेवा योजना संयुक्त इकाई द्वारा स्वीप प्लान जन जागरूकता के अन्तर्गत ग्राम मचेवा महासमुंद में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक एवं कैम्पस एंबेसडर रोहित ढीमर तथा शीतल साहू एवं अन्य स्वयं सेवक द्वारा ग्रामीणों को मतदाता परिचय पत्र कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करने नारा लेखन किया गया तथा ग्रामीणों जल्द से जल्द लिंक करने समझाया गया।
नारा एन एस एस ने ठाना है आधार लिंक करना है”, “आधार से लिंक करावों, मतदान कर सुरक्षित पावों” । साथ ही नए मतदाताओं को जिनका 18 वर्ष पूर्ण हो गया है। मतदाता परिचय पत्र बनाने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया ।
जिसमें प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी, 1 अप्रेल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर की तिथि में जिनका 18 वर्ष पूर्ण हो गया है, लोगों को फार्म 6 भरने कहा गया है ।कार्यक्रम में ग्राम की श्रीमती योजना बाई बीएलओ ग्राम मचेवा तथा श्रीमती सुकृति ध्रुव सहायक उपस्थित थीं इस अवसर पर वरिष्ठ स्वयं सेवक पूर्व कैम्पस एंबेसडर प्रकाशमणि साहू, दीपक पटेल,गोपी सिन्हा, मनोज देवांगन तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे ।