गांव गांव में सत्संग के माध्यम से लोगों को सनातन धर्म के साथ जोड़े – विश्व हिंदू परिषद

गांव गांव में सत्संग के माध्यम से लोगों को सनातन धर्म के साथ जोड़े – विश्व हिंदू परिषद

September 15, 2022 0 By Central News Service

महासमुंद 15 सितंबर 2022/ विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल पटेवा ग्रामीण खंड का बैठक ग्राम पटेवा के समुदायिक भवन रखी गई थी। जहां ब्रह्म नाद एवं विजय महामंत्र के जाप के साथ बैठक शुरुआत किया गया ।

बैठक में विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री उत्तम वर्मा के द्वारा विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के आगामी कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए गाँव गाँव में सत्संग के माध्यम से लोगों को सनातन धर्म के साथ जुड़ने के बारे में चर्चा किया गया।

जिला संयोजक ईवन साहू के द्वारा गौ पालन एवं धर्मांतरण के बारे में चर्चा किया गया कार्यक्रम के अंत में पटेवा खंड की गठन का घोषणा विभाग मंत्री उत्तम वर्मा द्वारा किया गया। जिसमें पटेवा खंड के अध्यक्ष लीलाधर नायक,उपाध्यक्ष विजय पटेल,बजरंग दल सयोजक अग्रेश्वर सिंहा,सह संयोजक डिगेश नायक,मंत्री नीतीश गजेन्द्र,गौ सेवक प्रमुख मोहन नायक,सत्संग प्रमुख विजय कुम्भकर को बनाया गया।बैठक में नागेश्वर साहू,होरी लाल सिंहा,रूपेश कुमार,झालेन्द्र कुमार,कुलेश,विजय कुमार,सेवक राम, नीलकंठ,हरिशंकर,पिंटू गजेंद्र,रंजन कुंभकार, आकाश कुंभकार,चेतन ध्रुव,जगमोहन ध्रुव,रेशम ध्रुव आदि सदस्य उपस्थित थे।