सरपंच अब ऐसे में कैसे कर पायेंगे गांव की सियानी– पुजा साहू

सरपंच अब ऐसे में कैसे कर पायेंगे गांव की सियानी– पुजा साहू

May 29, 2022 0 By Central News Service


जीजामगांव 29 मई 2022/ — कैसे होगी ग्राम स्वराज का सपना साकार पंचायतों में पूरी व्यवस्था मनरेगा और 15 वे वित्त के अलावा किसी भी तरह का कोई कामकाज नहीं आज गौठान बने 18 माह हो चुके हैं किंतु सत्यापन पश्चात भी मटेरियल की राशि अभी तक प्राप्त नहीं हो पाई है साथ ही मनी कंचन भवन मूल्यांकन पश्चात भी एक भी किश्त नहीं मिल पाई है एक तरफ राज्य सरकार बड़े बड़े झूठे वादे करके श्रेय ले जमीनी हकीकत कुछ अलग उक्त बाते फुसेरा सरपंच श्रीमती पुजा लोकेश साहू ने कही।

सरपंच श्रीमती साहू ने आगे कहाकि दूसरी तरफ सरकार की गलत नीतियों की वजह से आज ग्राम का प्रधान सरपंच लाखों के कर्ज में दबा महसूस कर रहा है। एक तरफ नियम के अंतर्गत सरपंच को 5 हजार से ज्यादा नगद रखने का अधिकार नहीं दूसरी तरफ सरकार की समय पर भुगतान नहीं करने के वजह से आज एक सरपंच कई महीनों सालों से आर्थिक तंगी और कर्ज की मार झेल रहा है । निर्माण कार्य पूर्ण करने के बाद भी पैसे के लिए दर-दर भटकना पड रहा है। प्रशासन का अधिकारी आज भी इस संबंध में जवाब देने को तैयार नहीं है एक तरफ से राज्य सरकार इंडोर स्टेडियम रायपुर में सरपंचों को 50 लाख तक की एजेंसी देने की बात कही दूसरी तरफ पंचायतों को 5 लाख तक का भी काम नसीब नहीं हो रहा है और कई जगहों पर स्वीकृत कार्य को भी अलग-अलग विभाग द्वारा टेंडर कर दिया जा रहा है यह भी सरपंच के अधिकार का हनन है सरकार के पास फंड नहीं है तो निर्माण कार्यों की स्वीकृति रोक दें पर गलत नीतियों के वजह से सरपंच लाखों के कर्ज में दबे रहे ऐसी अव्यवस्था ना हो आज रोजगार सहायक और मनरेगा के पूरे अधिकारी कर्मचारी लंबे समय से हड़ताल पर बैठे हैं सरकार अति शीघ्र निराकरण करके पंचायत के कार्यों को सुचारु रुप से व्यवस्थित करने का प्रयास करे लंबे समय तक ऐसी अव्यवस्था रही तो ग्राम का सरपंच अपने आप को असहज महसूस करेगा मनोबल कमजोर होगा।