संसदीय सचिव की पहल पर परसवानी में सप्ताह में एक दिन खुलेगी राशन दुकान पूजा-अर्चना के बाद हितग्राही को राशन वितरित कर किया राशन दुकान का शुभांरभ, ग्रामीणों में खुशी की लहर…

संसदीय सचिव की पहल पर परसवानी में सप्ताह में एक दिन खुलेगी राशन दुकान पूजा-अर्चना के बाद हितग्राही को राशन वितरित कर किया राशन दुकान का शुभांरभ, ग्रामीणों में खुशी की लहर…

May 29, 2022 0 By Central News Service


महासमुंद 29 मई 2022/ संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर ग्राम पंचायत कांपा के आश्रित ग्राम परसवानी में सप्ताह में एक दिन राशन दुकान खुलेगी। ग्रामीणों की मांग पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने अधिकारियों का ध्यानाकर्षित कराया था। बाद इसके राशन दुकान संचालन के लिए हरी झंडी मिल गई। जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है।
यहां यह बताना लाजिमी होगा कि पिछले दिनों ग्राम परसवानी के ग्रामीणों ने मुलाकात कर गांव में राशन दुकान की व्यवस्था करने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का ध्यानाकर्षित करते हुए बताया था कि उन्हें राशन के लिए कांपा जाना पड़ता है। चूंकि राशन कार्ड महिलाओं के नाम पर हैं जिन्हें राशन लेने के लिए राशन दुकान पहुंचना आवश्यक होता है। ग्राम परसवानी के ग्रामीणों को राशन के लिए बिरकोनी होते कांपा जाना पड़ता है। इसके लिए उन्हें करीब सात किमी का रास्ता तय करना पड़ता है। जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने तत्काल अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराते हुए परसवानी में सप्ताह में एक दिन राशन दुकान प्रारंभ कराए जाने ध्यानाकर्षित कराया। जिस पर इसके लिए अनुमति मिली। आज रविवार को संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने पूजा-अर्चना कर हितग्राही को राशन सामान देकर राशन दुकान का शुभांरभ किया।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अमर अरूण चंद्राकर, जनपद सदस्य आरीन भागीरथी चंद्राकर, सरपंच गजानंद साहू, उपसरपंच ज्ञानदास बांधे, सचिव नारायण साहू, देवेंद्र चंद्राकर, जय पवार, कृष्णा साहू, पुरूषोत्तम साहू, पीतांबर साहू, यशवंत चंद्राकर, द्वारिका चंद्राकर, ओंकार चंद्राकर, सुरेंद्र दुबे, सन्नी टंडन, गणपत साहू, इदरीश खान, गणेश बंजारे, सीताराम विश्वकर्मा, भोला बंजारे, शत्रुघन साहू, बलराम साहू, एवन यादव, सोनम यादव, कामनी साहू, दूजबाई साहू, प्रमिला चंद्राकर, तिजमत ध्रुव, योगेश्वरी ध्रुव, सीमा ध्रुव, कुमारी निषाद, गंगा सेन आदि मौजूद रहे। सप्ताह में एक दिन राशन दुकान संचालन कराए जाने पर ग्रामीणों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।