आज से चैत्र नवरात्र प्रारंभ… मंदिरों के साथ घरों में करेंगे ज्योति प्रज्ज्वलित एवं ज्वांरा का आयोजन …
April 2, 2022
महासमुंद 02 अप्रैल 2022/ हिन्दू नववर्ष के साथ चैत्र मास को हिंदू धर्म का पहला महीना माना जाता है। इस महीने मां दुर्गा की अराधाना की जाती है। इस साल चैत्र नवरात्र दो अप्रैल शनिवार से आरंभ हो रहे हैं। जिनका समापन 11 अप्रैल सोमवार को होगा। चैत्र प्रतिपदा तिथि पर घट स्थापना की जाती है। इस बार चैत्र नवरात्र पर घट स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह छह बजकर दस मिनट से आठ बजकर 29 मिनट तक है, ऐसे में घटस्थापना का शुभ मुहूर्त दो घंटे 18 मिनट तक का है। इस बार नवरात्र नौ दिन के होंगे। चैत्र महीने में आने वाले नवरात्र को चैत्र नवरात्रि कहते हैं।
आपकों बता दें कि नवरात्रि में मंदिरों के साथ घरों में भी अराध्य देवी के स्वरुप मां दुर्गा कि ज्योत प्रज्ज्वलित एवं ज्वांरा बोवई कर पुरे नौ दिनों तक भक्ति भाव से पुजा अर्चना कर माता सेवा करते हैं।
भारतीय किसान संघ महासमुंद जिलाध्यक्ष व देव संस्कृति उमा विद्यालय के प्राचार्य कुबेर प्रकाश गिरि ने बताया कि नौ स्वरूप मां दुर्गा कि पुजा अराधना के लिए स्वयं अपने गृहग्राम खम्हारमुडा में ज्योति प्रज्ज्वलित एवं ज्वांरा का आयोजन रखें हुए हैं। जो कि पुरे नौ दिन नौ रात तक मां दुर्गा कि पुजा अराधना के साथ माता सेवा कर परिवार एवं समस्त जनों के लिए सुख समृद्धि कि कामना किए जाएंगे।