बागबाहरा – जन चौपाल में गुंजा अघोषित बिजली कटौती का मुद्दा…

बागबाहरा – जन चौपाल में गुंजा अघोषित बिजली कटौती का मुद्दा…

April 1, 2022 0 By Central News Service


बागबाहरा 02 अप्रैल 2022/ विकासखंड स्तरीय जन चौपाल का आयोजन बागबाहरा विकासखंड के ग्राम पंचायत परसुली में आयोजित किया गया। शिविर में प्रमुख रूप से एसडीएम , सीईओ, जनपद अध्यक्ष, सरपंच ग्राम पंचायत परसूली सहित आसपास के सरपंच एवं जनप्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

शिविर में एकीकृत बाल विकास विभाग, पशुधन विभाग , मत्स्य विभाग सहित अन्य विभागौ से संबंधित अधिकारी इस शिविर में उपस्थित हुए। शासन के योजनाओं के सही क्रियान्वयन नही होनै से लगभग सभी सम्बंधित विभागों को ग्रामीणों के नाराजगी एवं जन आक्रोश का सामना करना पड़ा। प्रधानमंत्री आवास की किश्त राशि जारी नही होना, प्रधानमंत्री फसल बीमा के लाभ से वंचित होने, स्कूलों मे शिक्षकों की कमी, किसानों को दबाव पूर्वक मिट्टीयुक्त गोबर खाद की सप्लाई,आदि प्रमुख समास्याओं के कारण समबंधित विभागों को ग्रामीणों के नाराजगी का सामना करना पड़ा।

जन चौपाल मे विद्युत विभाग का मुद्दा ज्यादा गर्माया रहा ,जहां क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती लो वोल्टेज से संबंधित समस्याओं पर जन समुदाय का काफी आक्रोश देखा गया । जन चौपाल मे विद्युत विभाग के एक भी अधिकारी, कर्मचारी देर शाम तक नहीं पहुँचने की वजह से जन समुदाय एवं जन प्रतिनिधियों के द्वारा जन चौपाल के बहिष्कार की चेतावनी देते हुए शिविर स्थल पर ही बिजली विभाग के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए धरना स्वरूप मंच के नीचे बैठकर नाराजगी एवं विरोध प्रकट किया गया। जन आक्रोश व नाराजगी को देखकर एसडीएम बागबाहरा द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों से फोन पर चर्चा किया गया तब जाकर विभाग के अधिकारी पहुंचे। विद्युत विभाग द्वारा एक सप्ताह के अंदर समास्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया गया तब जाकर धरना समाप्त किया गया।

धरना मे प्रमुख रूप से नवीन पटेल, कलाराम नायक, माधव सिंह ठाकुर,धरम दीवान, लुभेश्वर पाड़े, आनंथ चक्रधारी,एवन साहू,हेमंत सिन्हा,मुकेश श्रीवास्तव, तीरथ पटेल,परमेश्वर पटेल, भोज चक्रधारी, रूपधर साहू, रामचरण यादव आदि उपस्थित जनप्रतिनिधि, जनपद सदस्य, सरपंच, पंच एवं ग्रामीण जन शामिल हुए।