किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने कहा आज धरना प्रदर्शन को 34 वां दिन हो गया है एक बार भी सुध लेने के लिए स्थानीय विधायक नही पहुंचे जबकि इन्ही रोड से गुजर कर सिरपुर-झलप-पटेवा क्षेत्र के अन्य कार्यक्रमो में भाग लेते हैं… बड़ा दुःख की बात है …
April 2, 2022महासमुंद 02 अप्रैल 2022/ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम कौवांझर खैरझिटी मध्य लगने वाले करणी कृपा पावर प्लांट के विरोध में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन में 34 वां दिन समर्थन देने पहुंचा किसान नेता अशवन्त तुषार साहू जी।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि महासमुंद में करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड को लाने का काम राज्य सरकार द्वारा किया गया है, वह भी गैरकानूनी तरीके से सबसे पहले आप किसी क्षेत्र की या किसी ग्राम पंचायत की जमीनों को बेच रहे हैं तो उस ग्राम में आमसभा ग्राम सभा होनी चाहिए जो कि हुआ नहीं और षडयंत्र पूर्वक है, जनप्रतिनिधियों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना इस बात को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर जी किसानों के साथ खड़ा नहीं हो रहें। यह दुखद बात है पता नहीं करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड की समर्थन क्यों कर रहे हैं। जैसे उसका खुद का प्लांट डाल रहा हो और आज जब जनता के बीच में आकर उनको जनता की समस्याओं को सुनने के बजाय बाहरी राज्य से आए उद्योगपतियों के गोद में जाकर बैठ गया है। आज धरना प्रदर्शन को 34 वां दिन एक बार भी सुध लेने के लिए विधायक जी नही पहुंचे, जबकि इन्ही रोड से गुजर कर सिरपुर-झलप-पटेवा क्षेत्र के अन्य कार्यक्रमो भाग लेते हैं।
किसान नेता साहू जी बताया कि प्रस्तावित करनी कृपया पावर प्लांट उद्योग के प्रदूषण से तुमगांव क्षेत्र के दर्जनों गांव के कृषि जल, जमीन, जंगल, जलवायु सहित जनहित की बर्बादी से बचाने एवं कोडारबांध का पानी उद्योग को देने से 60 गांव की खुशहाली की तबाही से बचाने के लिए तुमगांव सिरपुर क्षेत्र के हजारों के किसानों ने संकल्प लिया, कि इस उद्योग मे कोडार का पानी नहीं देने और कृषि भूमि की प्रस्तावित निरस्त करने के लिए छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले कौवांझर में 25 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
आंदोलनकारी में नंद किशोर यादव, तारेण यादव, चैन्नू साहू ,जीवन साहू ,डिगेश्वर चन्द्राकर, श्याम बती सिन्हा, देवकी निषाद,भगवती यादव,उदय चंद्राकार,नन्दलाल सिन्हा, डेविड चंद्राकर, नंद बोधराम यादव, जीवन साहू, जगदीश सिंह ठाकुर, रमेश पटेल, श्रीधर , नंदलाल पटेल, ,तारेंद्र यादव, लखन ध्रुव ,दुर्ग पटेल,ओम प्रकाश साहू, मोहन लाल साहू, साधना ध्रुव,आनंद मानिकपुरी, जोगेश्वरी साहू, सुमन साहू, वेदराम यादव, लीलाधर पटेल, महेंद्र पटेल, अत्यधिक संख्या में आसपास के ग्रामीणों व महिला शक्ति उपस्थित रहे।