कु. ईश्वरी निषाद का समाज के लोगों ने प्रथम नगर आगमन पर भव्य स्वागत किया….
April 1, 2022
महासमुंद 02 अप्रैल 2022/ चैंपियंसशीप के अंतर्गत वर्ल्ड पैरा एथलाटक्स ग्रेड प्रिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुवे 400 मीटर की दौड़ को 1 मिनट 25 सेकंड में पूरी कर दूसरे स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल की है।
कु. ईश्वरी इस साल अक्टूबर में चीन के हागझोउ में होने वाले एशियाई पैरा खेलों के लिए न्यूनतम मानक योग्यता हासिल करने में भी सफल हो गई है। इस उपलब्धि पश्चात प्रथम नगर आगमन होने पर स्थानीय रेलवे स्टेशन में निषाद समाज के द्वारा व नगर वासियों के द्वारा भव्यता के साथ स्वागत किया गया तथा नगर भ्रमण कराया गया भ्रमण के दौरान जगह -जगह पर फूल माला व श्रीफल देकर स्वागत किया गया है।
इस अवसर पर रवि निषाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप निषाद प्रदेश उपाध्यक्ष, भगत निषाद जिला उपाध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष गण तरुण निषाद, थानु निषाद, बालमुकुंद निषाद, दाऊ लाल निषाद, नंद कुमार निषाद, महेंद्र निषाद, राहुल डहरवाल, पूनम निषाद, श्रीमती जानकी निषाद महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती जीना निषाद जिला सदस्य श्रीमत धनेश्वरी निषाद,श्रीमती दीना निषाद एवं सैकड़ों की भीड़ में समाज जन उपस्थित थे।