महासमुंद मे कल 10 फरवरी को दीक्षा ले रहे मुमुक्षुओ का स्वागत जिलाध्यक्ष डाॅ रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व मे कांग्रेसजनो ने किया..
February 9, 2022महासमुंद 09 फरवरी 2022/ धरा पर कल दिनांक 10 फरवरी गुरूवार को सरस्वती शिशु मंदिर, महासमुंद के प्रांगण मे जैन आचार्य श्री पीयूष सागर जी म.सा. के समक्ष 4 लोग संसारिक जीवन को त्याग कर दीक्षा ग्रहण करने जा रहे मुमुक्षु श्री विजय जी कोठारी निवासी महासमुंद, मुमुक्षु श्रीमती सुषमा विजय कोठारी निवासी महासमुंद, मुमुक्षु श्री रजत जी चोपडा निवासी महासमुंद तथा मुमुक्षु श्री संयम जी पारख निवासी मुंगेली का स्वागत अभिनन्दन कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर द्वारा किया गया। डॉ रश्मि चन्द्राकर ने कहि की महासमुंद की पावन भूमि मे सम्पन्न होने जा रहे इस दीक्षा महोत्सव को ऐतिहासिक दीक्षा बतलाते हुए कहा ये महासमुंद के लिए सौभाग्य व गौरव का पल है जहा एक साथ 4 लोग दीक्षित होने जा रहे है जो संसार के सभी भौतिक सुख व वैभव को त्याग कर पांच महाव्रत धारी साधु बनने जा रहे है।
इसी क्रम मे आज दिनांक 9 फरवरी बुधवार को जैन समाज के द्वारा भव्य वर्षीदान बरघोडा (शोभायात्रा) आयोजित किया गया। बरघोडा मे पंहुचे समस्त लोगो का स्वागत अभिनन्दन जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व मे संजय शर्मा प्रभारी महामंत्री, शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल,नेताप्रतिपक्ष राशि महिलांग,वरिष्ठ कांग्रेसी पारस चोपड़ा,लता कैलाश चन्द्राकर, लक्ष्मी सोनी,अजय थवाईत,मेहुल सूचक,मनोहर ठाकुर,गिरजाशंकर चन्द्राकर, निर्मल जैन,ममता चन्द्राकर,आरिफ बेग इत्यादि कांग्रेस पदाधिकारीयो ने नेहरू चौक मे मोतियों की माला पहना कर श्रीफल से स्वागत किया गया।