“उल्टा चोर कोतवाल को डांटे” कोरोना महामारी के दौरान नमस्ते ट्रंप करने वाले प्रधानमंत्री मोदी जी लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद करने वाले कांग्रेस पार्टी पर झूठा इल्जाम लगाने से पहले अपने नाकामियों के लिए देशवासियों से माफी मांगे – डॉ रश्मि चंद्राकर

“उल्टा चोर कोतवाल को डांटे” कोरोना महामारी के दौरान नमस्ते ट्रंप करने वाले प्रधानमंत्री मोदी जी लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद करने वाले कांग्रेस पार्टी पर झूठा इल्जाम लगाने से पहले अपने नाकामियों के लिए देशवासियों से माफी मांगे – डॉ रश्मि चंद्राकर

February 9, 2022 0 By Central News Service

महासमुंद 09 फरवरी 2022/ सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के भाषण और झूठे तथ्यों का जवाब देते हुए महासमुंद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा कि संसद में बजट सत्र चल रहा था, मोदी सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया, बजट में मजदूर, किसान, नौजवान और महिलाओं के लिए कुछ भी नहीं था। विपक्ष के सवालों से घिरी मोदी सरकार बेरोजगारी, पेगासस जासूसी कांड, निजीकरण, लखीमपुर खीरी नरसंहार जैसे मामलों से बचते हुए क्यों नज़र आती है। प्रधानमंत्री जी अपने 1 घंटा 40 मिनट के भाषण में सिर्फ झूठ पर झूठ बोलते रहे।

डॉ रश्मि ने आगे कहा कि आज देश की हालत को देखकर कोई भी बता देगा कि मोदी सरकार ने पिछले 8 सालों में छल-कपट और जुमलेबाजी के अलावा कोई भी ऐसा विकास कार्य नहीं किया जिससे लोगों की उन्नति हुई होगी अगर उन्नति हुई है तो सिर्फ और सिर्फ मोदी जी के मित्रों की हुई है।

आज देश में मंहगाई अपने चरम सीमा पर है, किसानों को उनकी आय दुगनी होने का इंतजार है, युवा जब अपना हक मांग रहा है तो उन्हें रोजगार की जगह लाठियों से पीटा जा रहा है, महिलाओं के ऊपर उत्पीड़न लगातार बढ़ रही है, निजीकरण और भ्रष्टाचार के अलावा मोदी सरकार कोई काम नहीं कर रही है जिससे देश की आर्थिक स्थिति सुधरी हुई नजर आए। ऐसे में प्रधानमंत्री जी का हंसी-ठिठोली करते हुए सदन में अपने सरकार के झूठी उपलब्धियों का गुणगान करना और कांग्रेस के 60 सालों के विकास को झूठ साबित करना निंदनीय है।

कोरोनाकाल और लॉकडाउन के समय को लेकर मोदी जी के भाषण का हम कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं। वह मंजर भूला नहीं है देश, मैं प्रधानमंत्री मोदी जी को याद दिलाना चाहूंगी कि कोरोना के शुरुआती लक्षण के दौरान आप देश में नमस्ते ट्रंप नहीं करते और ना ही देश का इस तरह से दुर्गति होता। अपने गैर जिम्मेदाराना हरकत के वजह से कोरोना फैला कर आज मोदी सरकार कहती है कि कांग्रेस जिम्मेदार है।

मैं पूछना चाहूंगी प्रधानमंत्री मोदी जी से देश में सरकार किसकी थी, कोरोना से निपटने की जिम्मेदारी किसकी थी, प्रवासी मजदूरों को भूख प्यास की वजह से मरने से बचा कर घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी किसकी थी। उनके लिए भोजन व्यवस्था करने की जिम्मेदारी किसकी थी, प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी किसकी थी।

उस समय प्रधानमंत्री जी और मोदी सरकार सिर्फ टीवी पर नजर आते थे। प्रधानमंत्री मोदी जी आप रात को 8:00 बजे अचानक आकर लॉकडाउन आप करते हैं। जिसके वजह से पूरे देश में अफरा-तफरी मच जाती है, गरीब प्रवासी मजदूर जो अन्य प्रदेशों में कमाने-खाने गए हुए थे उनके पास खाने के लिए लाले पड़े हुए थे, वे लोग पैदल चल कर आ रहे थे वह भूख-प्यास से मर रहे थे। सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गवा दी ऐसे में आपकी सरकार के तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं दी गई और कांग्रेस पार्टी जब उनकी मदद करती है तो आप कांग्रेस पर झूठे लांछन लगाते हैं। शर्म आनी चाहिए अपने बड़बोलेपन और नाकामियों के लिए आपको और आपकी सरकार को प्रधानमंत्री जी।

मैं अंत में इतना जरूर कहना चाहूंगी हमें गर्व है हमारे कांग्रेस पार्टी पर और हमें गर्व है हमारे देश की जनता पर जिन्होंने 60 साल तक कांग्रेस पार्टी को राज करने का अवसर दिया आज हमारे द्वारा बनाए गए सरकारी संपत्तियों को बेचकर आप जो मौज उड़ा रहे हैं उसे जनता भली-भांति देख रही है और समझ रही है। इसका सजा अगली बार के चुनाव में जनता आपको गद्दी से उतार कर जरूर देगी। कांग्रेस ने क्या किया अगर जानना है आपको तो आप वह लिस्ट देखिए जिसमें आपने सारी सरकारी संपत्तियों को 2-4 उद्योग पतियों के नाम पर कर दिया है। उसके बाद कांग्रेस से पूछिएगा कि कांग्रेस ने देश के लिए क्या किया।