कैट सी.जी. चैप्टर ने “व्यापारी संवाद“ राष्ट्रीय अभियान की शुरूआत की

कैट सी.जी. चैप्टर ने “व्यापारी संवाद“ राष्ट्रीय अभियान की शुरूआत की

February 2, 2022 0 By Central News Service

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि बहुप्रतीक्षित ई-कॉमर्स नीति और राष्ट्रीय खुदरा नीति को लागू करने के सरकार के द्वारा हो रही देरी और जीएसटी कराधान प्रणाली में बढ़ती जटिलताओं और देश के व्यापारियों के व्यापार पर हो रहे चौतरफ़ा विभिन्न हमलों के बीच कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स़र् (कैट) आगामी 1 फरवरी से 28 फरवरी तक एक महीने का मेगा राष्ट्रीय अभियान “व्यापारी संवाद“ शुरू हो गया है। इसी कडी में आज कैट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी की अध्यक्षता में सी.जी. चैप्टर के पदाधिकारियों की मिटिंग कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में हुई ।
कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने कहा कि एक महीने के लंबे राष्ट्रीय अभियान के दौरान जिसका नाम व्यापारी संवाद है के माध्यम से कैट रायपरु सहित पूरे प्रदेश के लगभग 250 से अधिक व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों से मुलाकात कर व्यापार में आ रही समस्याओं तथा उनके निवारण हेतु परिचर्चा कर सुझाव लिया जायेगा। इसी कड़ी में कल कैट टीम द्वारा दी रायपुर थोक कपड़ा संघ लिमिटेड एसोसियेशन के पदाधिकारियों से मुलाकात करेगी।
मिटिंग में कैट सी.जी. चैप्टर के पदाधिकारी मुख्य रूप उपस्थित रहे :- अमर पारवानी, नरेन्द्र दुग्गड, विजय गोयल, जितेन्द्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, सुरिन्द्रर सिंह, भरत जैन, विजय शर्मा, राकेश ओचवानी, सुनील धुप्पड़, रामकुमार शुक्ला, जय नानवानी, प्रीतपाल सिंह बग्गा, जयराम कुकरेजा, दिनेश पटेल, जनक वाधवानी, विजय जैन, अवनीत सिंह, एवं सतीश श्रीवास्तव आदि