
बड़ी खबर-स्पा सेंटर में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा…7 युवतियों सहित 2 युवक गिरफ्तार..
January 31, 2022
रायपुर 31 जनवरी 2022/ राजधानी में लगातार स्पा सेंटरों में देह व्यापार की सूचना मिलते रहती है । आज राजधानी रायपुर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में एडिशनल एसपी आईयूसीएडब्ल्यू चंचल तिवारी के हमराह जीई रोड अनुपम गार्डन के सामने अलीशा स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट की मुखबिर सूचना पर से टीम ने छापा मार कार्रवाई की गई।
पुलिस कि इस कार्रवाई में 7 युवतियां और 2 युवक संदिग्ध अवस्था में मिले। जिस पर थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 14/22 धारा 3,4 पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना सरस्वती नगर में पीटा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपीगण
1. स्पा संचालिका समेत 7 युवतियां जिसमें संचालिका समेत 3 लडकिया छत्तीसगढ़ से हैं तथा 1 बिहार , 1 पं बंगाल, 2 ओडिसा से हैं। मिली जानकारी के मुताबिक संचालिका थर्ड जेंडर है।
गिरफ्तार युवक
1.तुषार अग्रवाल पिता विजेंद्र अग्रवाल उम्र 24 वर्ष कोटा रायपुर
2.विवेक अग्रवाल पिता अनिल अग्रवाल उम्र 29 वर्ष महेश कॉलोनी गुढ़ियारी रायपुर

