
मुख्यमंत्री के आदेश पर कलेक्टर एवं एसपी द्वारा गठित टॉस्क फोर्स ने रेत से भरा हाइवा जप्त कर कार्रवाई कि.. अवैध उत्खनन पर प्रशासन ने कड़ी नजर रखी..
January 31, 2022महासमुंद 31 जनवरी 2022/ मुख्यमंत्री भुपेश बघेल छ0ग0 शासन द्वारा छत्तसीगढ़ प्रदेश में अवैध खनिज उत्खन्न एवं परिवहन से हो रहे राजस्व के नुकसान पर अंकुश लगाने हेतु अवैध परिवहन पर सक्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके तहत जिला कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर जी व पुलिस अधीक्षक महासमुंद विवेक शुक्ला द्वारा आदेश के परिपालन में जिला महासमुंद में प्रशासन व पुलिस की एक टॉस्क फोर्स गठित कर अवैध रेत उत्खन्न परिवहन में रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसपर उक्त टीम द्वारा दिनांक 29.01.22 को रात्रि में चेकिंग किया गया। बेलसोंड़ा रेलवे फाटक के पास ग्राम चिंगरौद से नदीमोड़ की ओर रेत से भरा एक हाईवा क्रमांक सीजी 04 एम.बी. 6170 आया जिसे रोककर चेक किया गया, पूछताछ पर ड्रायवर अपना नाम भुपेन्द्र पिता पुन्नी यादव उम्र 28 वर्ष सा. मेडेसरा थाना धमधा जिला दुर्ग तथा वाहन मालिक केशव पाण्डेय धमधा का होना बताया तथा उक्त हाईवा में चिंगरौद रेत घाट से हाईवा में रेत लोड़कर धमधा दुर्ग ले जाना बताया तथा रात्रि करीब 12ः30 बजें अवैध रूप से रेत लोड़कर परिवहन करने संदिग्ध प्रतीत होने से वाहन को थाना महासमुंद लाकर जप्ती कार्यवाही की गई, प्रकरण खनिज विभाग से संबंधित होने पर जांच तस्दीक कराकर अग्रिम कार्यवाही हेतु सौपी जाती है। इस प्रकार टीम द्वारा अवैध रेत उत्खन्न कर परिवहन करने वालो पर लगातार नजर रखी जा रही है। चेक पोस्ट बनाकर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में कार्यवाही जारी रहेगी।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन पर अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुलकर, अनु0अधिकारी(पु) महासमुंद कल्पना वर्मा, यातायात उप पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन के मार्गदर्शन पर गठित टास्क फोर्स द्वारा की गई है। इस कार्यवाही से अवैध रेत उत्खन्न कर परिवहन करने वालो में हड़कप मचा हुआ है।

