महासमुंद पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने अच्छे कार्य करने वाले तेन्दुकोंना थाना पुलिस को पुरस्कृत कर बधाई दिए..

महासमुंद पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने अच्छे कार्य करने वाले तेन्दुकोंना थाना पुलिस को पुरस्कृत कर बधाई दिए..

January 30, 2022 0 By Central News Service


महासमुंद 30 जनवरी 2022/ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बागबाहरा के मार्गदर्शन में थाना तेन्दूकोना के अप0क्र0 04/22 धारा 363,366,376 भादवि एवं 4,6 पाक्सों एक्ट थाना कोमाखान के अप0क्र0 174/21 धारा 363,366,376 भादवि, 06 पाक्सो एक्ट के आरोपियों को दिगर राज्य से गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है।

जिस कार्य के पुलिस अधीक्षक के द्वारा आज अनुविभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान इस अच्छे कार्य के लिये थाना तेन्दूकोंना के प्र0आर0 ललित चन्द्राकर, आर0 विजय सोनी, म0आर0 नीरा यादव एवं थाना कोमाखान के सउनि रनसाय मिरी, आर0 संतोष सांवरा, म0आर0 गायत्री सिंह प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार से पुरस्कृत कर बधाई दी एवं आगे और इसी तरह का काम करने वाले पुलिसकर्मीयों को पुरस्कृत करने की बात कही है।