
प्रदेश कांग्रेस कमेटी का डिजिटल सदस्यता अभियान का शुभारंभ.. प्रभारी में अजय नंद महासमुंद, दाऊलाल चंद्राकर बसना, नरेंद्र दुबे सरायपाली, मोहित ध्रुव खल्लारी को नियुक्त किया गया..
January 30, 2022
महासमुंद 30 जनवरी 2022/ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा आहूत बैठक में राजीव गांधी कांग्रेस भवन रायपुर में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी,छत्तीसगढ़ प्रभारी सप्तगिरी शंकर उल्का,चंदन यादव जी की उपस्थिति में डिजिटल सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया,उक्त बैठक में महासमुंद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर अपनी पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुई, डिजिटल सदस्यता के प्रदेश प्रभारी (प्रशिक्षक) विशाल मीणा के द्वारा जानकारी देते हुए सदस्यता अभियान को मजबूत करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए एवं संपूर्ण छत्तीसगढ़ में विधानसभावार सदस्यता प्रभारी की नियुक्ति की गई। जिसके अंतर्गत जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने सलाह मशवरा करके महासमुंद जिले के समस्त विधानसभा हेतु प्रभारियों की नियुक्ति की गई जिसके अंतर्गत महासमुंद विधानसभा के लिए सदस्यता अभियान के लिए प्रभारी के रूप में अजयनंद, बसना सदस्यता अभियान के प्रभारी दाऊलाल चंद्राकर, सराईपाली प्रभारी नरेंद्र दुबे एवं खल्लारी विधानसभा के लिए मोहित ध्रुव को प्रभारी नियुक्त किया गया उक्त बैठक में आई टी सेल के प्रदेश सहसचिव अभय सिंह सोनवानी, महासमुंद जिला अध्यक्ष नितेन्द्र बेनर्जी भी शामिल थे।

विधानसभा वार सदस्यता अभियान के लिए नियुक्त प्रभारियों को जिला अध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर,प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा,शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल,ढेलु निषाद,खिलावन साहू,संयुक्त महामंत्री सोमेश दवे, शहर प्रभारी महामंत्री गुरमीत चावला,कोषाध्यक्ष सुरेश द्विवेदी,उपाध्यक्ष राजू साहू,डॉ तरुण साहू,विजय साव,प्रदीप चंद्राकर प्रदेश महामंत्री पिछड़ा वर्ग,ममता चंद्राकर,लक्ष्मी सोनी पार्षद डमरूधर मांझी,जगत महानंद,सुनील चंद्राकर,अनवर हुसैन,नीतेंद्र बेनर्जी अध्यक्ष आईटी सेल,मेहुल सूचक,सचिन गायकवाड,अजय थवाईत,सतीश कनौजे,भरत बुंदेला,संतोष चंद्राकर एवं समस्त कार्यकर्ताओं ने बधाई दी एवं जिलाध्यक्ष ने सदस्यता अभियान की मजबूती के लिए समस्त संगठन अध्यक्षों को प्रभारियों के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया गया।

