सहारा इंडिया के पीड़ित कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा के नेतृत्व में कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन सौंपा.. भुगतान ना होने कि स्थिति में 4 फरवरी को राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर आंदोलन करेंगे ..

सहारा इंडिया के पीड़ित कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा के नेतृत्व में कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन सौंपा.. भुगतान ना होने कि स्थिति में 4 फरवरी को राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर आंदोलन करेंगे ..

January 28, 2022 0 By Central News Service


महासमुंद 28 जनवरी 2022/ आज सहारा इंडिया के पीड़ित कार्यकर्ताओ ने पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा को मिलकर अपनी पीड़ा बताई जिसमें पूर्व विधायक चोपड़ा जी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महासमुंद को ज्ञापन सौंपा है।

सौपे गए ज्ञापन में उल्लेख है कि सहारा इंडिया जनता एवं प्रशासन को बहाना बनाकर मेच्योरिटी भुगतान से विगत 5 वर्षों से खिलवाड़ करता आ रहा है, सच्चाई यह है कि एंबार्गो रियल स्टेट खाता एवं हाउसिंग से संबंधित स्कीम में लगा हुआ है। जबकि निवेशक क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी स्कीम के तहत मेच्योरिटी भुगतान मांग रहें हैं, जिसमें किसी प्रकार का बंधन नहीं है। निवेशको द्वारा जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि 3 फरवरी भुगतान न होने कि दशा में 4 फरवरी को घोड़ारी के राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में आंदोलन करने की बात कही गई है।

ज्ञात हो कि महासमुंद जिला में लगभग 42000 निवेशको के 50 करोड़ से अधिक का मेच्योरिटी भुगतान शेष है। अनेक व्यक्तियों के मृत्यु उपरांत राशि चार-पांच वर्षों से अप्राप्त है।

सहारा इंडिया के अभिकर्ता बिंदु आचार्य,सविता चंद्राकर,राकेश सोनी किरण शर्मा, टिकेश्वर ध्रुव,पुष्प लता चंद्राकार, कुलेश्वरी यादव,घनश्याम चंद्राकर,जसवंती साहू,संतोष साहू,विनोद चंद्राकर,राकेश चंद्राकर, वेद राम सेन,राकेश श्रीवास्तव, सनत गुप्ता आदि ने बताया कि इस मामले में जिला के आलाधिकारियो का सकारात्मक रुख रहा है जल्द ही निवेशकों के समस्या का समाधान करने कि बात कही गई है।