
नया रायपुर उपरवारा में बनेगा 6 लाख 50 हजार रूपए कि लागत से गोस्वामी समाज का सामाजिक भवन..
January 28, 2022
संपादक मनोज गोस्वामी
नया रायपुर 28 जनवरी 2022/ नया रायपुर के ग्राम पंचायत उपरवारा रामसागर वार्ड में गोस्वामी समाज कि सामाजिक भवन के निर्माण के लिए आज भुमिपुजन किया गया।
सामाजिक भवन के निर्माण कि राशि लगभग 6 लाख 50 हजार रूपए कि लागत से निर्मित होंगे।
आज उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत उपरवारा के संरपंच योगिता गिरधर पटेल , जनपद सदस्य संतराम साहू, उपसरपंच छगन साहू, वार्ड पंच ओमप्रकाश गिरि, सामाजिक कार्यकर्ता संजय गिरि गोस्वामी, जागेश्वर गिरि गोस्वामी, राजेंद्र गिरि, लेखराज गिरि गोस्वामी, ईश्वर गिरि गोस्वामी, कृपा गोस्वामी, चिंता गिरि गोस्वामी उपस्थित रहें।
सामाजिक कार्यकर्ता संजय गिरि गोस्वामी ने बताया कि सामाजिक भवन के निर्माण होने से समाज एवं ग्रामीण लोगों को अनेक प्रकार के आयोजनों से राहत मिलेगी।


