शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल नर्रा के गणतंत्र पर्व मे छात्रा बेहोस.. नियमों कि उड़ी धज्जि.. ग्रामीणों में आक्रोश..

शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल नर्रा के गणतंत्र पर्व मे छात्रा बेहोस.. नियमों कि उड़ी धज्जि.. ग्रामीणों में आक्रोश..

January 26, 2022 0 By Central News Service

बागबाहरा 26 जनवरी 2022/ गणतंत्र दिवस पर्व मे शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल नर्रा मे शासन प्रशासन के विद्यार्थियों को स्कूल उपस्थित नही होने के आदेश को धता बताकर नेताओं को खुश करने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस पर्व पर स्कूल बुलाकर पर्व मनाया गया। वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान रखकर कलेक्टर जिला महासमुंद द्वारा
गणतंत्र पर्व के सम्बंध मे स्कूल एवं महाविद्यालयों मे विद्यार्थियों के उपस्थिति ना होने व भीडभाड़ को रोकने प्राचार्यों द्वारा ध्वजारोहण करने के स्पष्ट निर्देश दिया गया है।

किंतु शास.हा.से.स्कूल नर्रा के लगभग 850 विद्यार्थियों की उपस्थिति मे नेताओं को खुश करने उन्हें ध्वजारोहण कराया गया और कार्यक्रम कर मंच मे अतिथि सम्मान करते हुए भाषणबाजी भी कराया गया। इस दौरान विद्दार्थी घंटे भर धुप मे तपते रहे। इस कारण एक छात्रा राजेश्वरी बेहोश हो गई।


इस मामले जानकारी जागरूक ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों को मिलने पर प्रशासन एवं जिला शिक्षाधिकारी से फोन से शिकायत कर मामला संज्ञान मे लाकर उचित कार्रवाई की मांग किये । नेताओ को खुश करने प्रशासनिक आदेश को ठेंगा दिखाकर कार्यक्रम आयोजित करने पर ग्रामीणों मे घोर नाराजगी व रोष व्याप्त है।